कानपुर: लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल कर बीजेपी ने सत्ता में वापसी की है. सरकार बनने के बाद बीजेपी के नेता और नवनिर्वाचित सांसदों ने अपने-अपने क्षेत्र में कार्य भी शुरू कर दिया है. बीजेपी ने मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में अपनी चहल कदमी तेज कर दी है. कानपुर के नवनिर्वाचित सांसद सत्यदेव पचौरी मुस्लिम क्षेत्रों में जाकर उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं और उनके निवारण का आश्वासन दे रहे हैं. बीजेपी नेताओं का मानना है कि लोकसभा चुनाव में मुस्लिम वोटरों ने बीजेपी पर भरोसा जताया है.


2019 लोकसभा चुनाव में मुस्लिम आबादी वाली विधानसभा सीटें जैसे कैंट और आर्यनगर में बीजेपी को बड़ी संख्या में वोट हासिल हुए हैं. जिसकी वजह से बीजेपी का वोट प्रतिशत भी बढ़ा है, इस वोट प्रतिशत को आने वाले वक्त में और बढ़ाने के लिए बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों के साथ मुस्लिम आबादी वाले इलाकों में पैठ बना रहे हैं. वे मुस्लिमों की समस्याओं को सुनने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश को घर-घर पहुंचाने का काम कर रहे हैं.


बीजेपी पिछले विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन के ओबीसी और एससी वोटरों में सेंध लगाने में कामयाब रही है. जिसका नतीजा हाल में ही हुए लोकसभा चुनाव के परिणामों में सामने देखने को मिला है. कुछ इसी तरह अब बीजेपी मुस्लिम वोटरों को साधने में जुटी है. बीजेपी का अल्पसंख्यक मोर्चा जनप्रतिनिधियों के साथ लगातार मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों में बैठक कर रहा है.


ईद के बाद से लगातार सांसद सत्यदेव पचौरी मुस्लिमों के साथ बैठक कर रहे हैं. सत्यदेव पचौरी का कहना है कि मुस्लिम आबादी वाले क्षेत्रों का विकास किया जाएगा, समाज का प्रत्येक वर्ग को विकास की योजनाओं से जोड़ा जाएगा. बीजेपी सब का साथ सब का विकास के स्लोगन के साथ लगातार आगे बढ़ रही है. इसी वजह से समाज के सभी वर्गों का साथ पार्टी को मिल रहा है. समाज का कोई वर्ग विकास से नहीं छूटेगा, मुस्लिमों को रोजगार से भी जोड़ने की तैयारी है.