पटनाः उत्तर प्रदेश और बिहार के कामगारों को लेकर दिए गए मध्यप्रदेश के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री कमलनाथ के बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर है. कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए बिहार बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि ये देश कमलनाथ जी की प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं है. एक राज्य का मुख्यमंत्री होने के नाते उन्हें भारत के संघीय ढांचे की कद्र होनी चाहिए. ये बयान कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति की तर्ज पर ही है. पहले भी कांग्रेस के नेता इसी तरह से बिहार के लोगों को अपमानित करते रहे हैं.


निखिल आनंद ने कहा, ''कमलनाथ संजय गांधी के गुर्गे रहे हैं, जो आपत्तिजनक बयान इन्होंने दिया है उसके लिए कमलनाथ और राहुल गांधी को बिहार-यूपी के लोगों के साथ ही देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए.'' आनंद ने कहा कि बार-बार इस तरह के बयानों से यूपी-बिहार के लोगों की अंतरात्मा को ठेस पहुंची है. उन्होंने कहा कि देश की आजादी से लेकर अब तक देश की हिफाजत के लिए सरहद पर बिहार-यूपी के लोगों ने कुर्बानियां दी हैं, देश की जीडीपी में हमारा योगदान है. ऐसा लगता है जैसे कमलनाथ जी ने जानबूझ कर ऐसा बयान दिया है, कांग्रेस क्षेत्रवाद के बीज बो रही है जो आने वाले समय के लिए अच्छे संकेत नहीं है.


बिहार-यूपी के लोग इससे वाकई में आहत हैं और कांग्रेस को इसके लिए सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए. आने वाले चुनावों में लोगों के मन में कांग्रेस को लेकर ये सवाल तो निश्चित तौर पर रहेगा ही.


कमलनाथ ने राज्य के उद्योगों में 70 फीसदी रोजगार प्रदेश के युवाओं को देने के नियम पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके मुताबिक राज्य के उन उद्योगों को ही इन्सेंटिंव यानी छूट दी जाएगी, जिनमें 70 फीसदी रोजगार स्थानीय लोगों को दिया जाएगा.


कमलनाथ ने इस मौके पर कहा कि उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों के लोग यहां आते हैं, लेकिन स्थानीय लोगों को जॉब नहीं मिल पाती है. उन्होंने कहा, ''हमारी छूट देने वाली नीति उन उद्योगों के लिए होगी, जहां 70 फीसदी रोजगार मध्य प्रदेश के युवाओं को दिया जाएगा.''


मुख्यमंत्री ने कहा, ''उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे राज्यों से लोग मध्य प्रदेश आते हैं. लेकिन स्थानीय लोगों को नौकरी नहीं मिल पाती है. मैंने इसी से संबंधित फाइल को मंज़ूरी दे दी है.'' कमलनाथ के इस बयान के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.


कमलनाथ के बयान पर जेडीयू का पलटवार, कहा- कांग्रेस की बची-खुची जमीन भी खत्म हो जाएगी