सतना: मध्य प्रदेश के सतना में दो बच्चों की हत्या पर बवाल खड़ा हो गया है. इस हत्याकांड के खिलाफ बीजेपी आज पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन करेगी, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना में प्रदर्शन करेंगे. बीजेपी सरकार पर कानून व्यवस्था चौपट करने का आरोप लगा रही है. जघन्य हत्याकांड की खबर मिलते ही रविवार को आक्रोशित जनता सड़कों पर उतर आई. भीड़ हटाने के लिए पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा.


दरअसल चित्रकूट के सतगुरु ट्रस्ट के विद्यालय से 6 साल के दो मासूम भाइयों श्रेयांश और प्रियांश को अगवा कर हत्या कर दी गई थी, दोनों के शव यूपी के बांदा में यमुना नदी में मिले, इस जघन्य हत्याकांड के बाद गुस्साई जनता सड़कों पर आ गई, खुद पूर्व सीएम शिवराज ने चित्रकूट में मासूम बच्चों के परिवार से मुलाकात की.


मुलाकात के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया, ''अभी प्रियांश और श्रेयांश दोनों बेटों के पिता जी से मिलकर आ रहा हूं. अंर्तआत्मा रो रही है, मन दर्द से भरा हुआ है आखिर कोई इतना हृदयहीन कैसे हो सकता है कि मासूम बच्चों को जिनके पिता ने उन्हें बचाने के लिए फिरौती दे दी थी, उनको मारने में हाथ भी न कांपे. प्रियांश और श्रेयांश के हत्यारों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलना चाहिए और एक ही सजा इस अपराध की हो सकती है-मृत्युदण्ड.''


पुलिस ने मुख्य सरगना सहित 6 लोंगो को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों में एक बजरंग दल के स्थानीय नेता का भाई भी है. जिसकी मोटरसाइकिल और बोलेरो गाड़ी का इस्तेमाल अपहरण में किया गया था, वहीं सीएम कमलनाथ ने कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया है. बतायाजा रहा है कि सीएम ने परिवार से फोन पर बात भी की है, मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, ''चित्रकूट से अपहृत दो मासूम देवांश और प्रियांश का शव मिलना अत्यंत दुःखद है. बच्चों के पिता श्री ब्रजेश रावत से फोन पर बात हुई है. मैंने उन्हें भरोसा दिया है कि मासूमों की हत्या करने वाले अपराधियों को हर हाल में कड़ी सजा मिलेगी.''