पटना: बिहार से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी और बीजेपी नेता सतीश चंद्र दुबे बुधवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए. इस सीट से तीन साल पहले चुने गए प्रसिद्ध वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री राम जेठमलानी का हाल में निधन हो गया था. पिछली लोकसभा में बिहार के वाल्मीकि नगर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी सांसद रहे दुबे ने चार अक्तूबर को अपना नामंकन पत्र दाखिल किया था.


बिहार विधानसभा सचिव बटेसर नाथ पांडेय ने बुधवार को बताया कि दोपहर तीन बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के बाद सतीश चंद्र दुबे को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया और उन्हें प्रमाणपत्र सौंप दिया गया.


जेठमलानी को 2016 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जेडीयू जो उस समय आरजेडी और कांग्रेस के साथ प्रदेश में सत्तासीन थी, के कोटे की सीट पर चुना गया था. जेठमलानी चारा घोटाला मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद के वकील रहे थे.


एनडीए प्रत्याशी की जीत पक्की होने के कारण बिहार में विपक्षी महागठबंधन में शामिल आरजेडी ने राज्यसभा की इस सीट के लिए अपने किसी उम्मीदवार को मैदान में नहीं उतारा था.


बीजेपी नेता बोले-RSS नहीं होता तो हिन्दुस्तान नहीं होता, जेडीयू ने कहा- ये ज्यादा हो गया


क्या नीतीश और BJP की दोस्ती के दिन लद गए ?