गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री व गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार वी.के. सिंह ने कहा कि अयोध्या में एक भव्य राम मंदिर तब बनेगा, जब भगवान खुद चाहेंगे. सिंह ने यहां वोट डालने के बाद संवाददाताओं से कहा, "रामलला तब प्रकट हुए थे, जब उनकी इच्छा हुई. तो, उनका मंदिर तब बनेगा जब वह खुद चाहेंगे."


भाजपा ने अपने लोकसभा चुनाव घोषणापत्र में अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की प्रतिबद्धता दोहराई है. सिंह ने कहा कि लोग पिछले पांच वर्षों में मोदी सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों पर पार्टी का समर्थन करेंगे.


समाजवादी पार्टी-बहुजन समाज पार्टी महागठबंधन पर कटाक्ष करते हुए विदेश राज्य मंत्री ने कहा, "उन लोगों के बारे में क्या कहना है जो विपरीत विचारधारा वाले हैं और एक समय दुश्मन हुआ करते थे. वे विवशता के कारण साथ आए हैं."


गौरतलब है कि आज लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए मतदान हुआ जिसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटें -सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं.


इस चरण में लगभग डेढ करोड़ मतदाताओं अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इनमें 82,24,000 पुरुष तथा 68,39,000 महिलाएं शामिल हैं. इस चरण के लिए कुल 6716 मतदान केंद्र बनाए गए.


इस चरण में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह (गाजियाबाद) तथा महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर) के साथ-साथ रालोद प्रमुख अजित सिंह (मुजफ्फरनगर) और उनके बेटे जयंत चौधरी (बागपत) समेत कई दिग्गजों की चुनावी किस्मत का फैसला होगा.


रायबरेली: राहुल गांधी से 5 लाख का लोन ले रखा है सोनिया ने, नकद हैं केवल 60 हजार


यूपी में पहले चरण की वोटिंग: मुजफ्फरनगर में लगे देश विरोधी नारे, मेरठ में कांग्रेस पार्षद हिरासत में


वंशवाद का सूरज अस्त करने के लिए जनता स्मृति ईरानी को चुनकर नई विकास गाथा लिखेगी- योगी


गर्भवती महिलाओं और गरीब बच्चों की योजनाओं का पैसा लूटकर जेब भरती है कांग्रेस- स्मृति ईरानी


अमेठी: रोड शो के जरिए स्मृति ईरानी ने किया शक्ति प्रदर्शन, भगवा साड़ी पहन कर आई महिलाएं