नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव अब कुछ दिन दूर ही है. धीरे-धीरे सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं. अभी तक बीजेपी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं लेकिन यूपी में बीजेपी के संभावित उम्मीदवार कौन हो सकते हैं और किनके टिकट कट सकते हैं ये जानकारी हमें बीजेपी सूत्रों के हवाले से मिली है.
ये बात पहले से तय थी कि काफी मौजूदा सांसदों के टिकट कट जाएंगे. ये बात सच होती दिख रही है. हालांकि पार्टी ने कई पुराने सांसदों पर भी दांव लगाया है. जिनका प्रदर्शन अच्छा रहा है उन्हें टिकट के लिए प्राथमिकता दी गई है.
इनको मिलेंगे टिकट
वाराणसी- नरेंद्र मोदी
लखनऊ- राजनाथ सिंह
गाजियाबाद- वीके सिंह
नोएडा- महेश शर्मा
अमेठी- स्मृति ईरानी
चंदौली- महेंद्र पांडेय
गाजीपुर या बलिया- मनोज सिन्हा
कानपुर- मुरली मनोहर जोशी के स्थान पर सतीश महाना
भदोही- वीरेंद्र सिंह
अमरोहा- कंवर सिंह तंवर
आगरा- रमाशंकर कठेरिया
मथुरा- हेमा मालिनी
बागपत- सत्यपाल
फतेहपुर सीकरी- नवीन जैन
कैसरगंज- बृजभूषण शरण
बरेली- संतोष गंगवार
एटा- राजवीर सिंह
गोंडा- कीर्ति वर्धन
कौशांबी- विनोद सोनकर
महाराजगंज- पंकज चौधरी
मेरठ- राजेंद्र अग्रवाल
सहारनपुर- राघव लखनपाल
शाहजहांपुर- कृष्णा राज
इनके टिकट कट सकते हैं
संत कबीर नगर से शरद त्रिपाठी
बस्ती से हरीश द्विवेदी
मछली शहर से रामचरित्र निषाद
घोसी से ओमप्रकाश राजभर
हरदोई से अंशुल वर्मा
बलिया से भरत सिंह
सलेमपुर से रवींद्र कुशवाहा
राबर्टसगंज से छोटेलाल
जौनपुर से कृष्णाप्रताप
श्रावस्ती से दद्दन मिश्रा
मिश्रिख से अंजु बाला
अकबरपुर से देवेंद्र सिंह
इटावा से अशोक दोहरे
फतेहपुर सीकरी से बाबूलाल
संभल से सत्यपाल सैनी
हमीरपुर से पुष्पेंद्र सिंह
आंवला से धर्मेंद्र कश्यप
धौरहरा से रेखा वर्मा
बिजनौर से भारतेंदु सिंह
अलीगढ़ से सतीश गौतम
फैजाबाद से लल्लू सिंह,
उन्नाव से साक्षी महाराज
मुजफ्फरनगर से संजीव बालियान