लखनऊ: हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के दो पूर्व नेताओं सुरेंद्र सिंह और संजय सेठ ने गुरूवार को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा उपचुनाव के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया. नागर और सेठ ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था और पिछले माह सपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुये थे.


नागर दो बार सांसद रह चुके हैं जबकि सेठ यूपी के बड़े उदयमी होने के साथ साथ सपा के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं. दोनों को बीजेपी के कार्यवाहक अध्यक्ष जेपी नडडा ने राज्यसभा उपचुनाव के लिए पिछले सप्ताह पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया था.


नामांकन पत्र भरने के बाद नागर और सेठ ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों से बहुत प्रभावित हैं. राज्यसभा की इन दोनों सीटों के लिये 23 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना भी होगी.


गौरतलब है कि ये दोनों सीटें इन्हीं दोनों सासंदों के राज्यसभा से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थीं. दोनों का ही निर्वाचन निर्विरोध तय माना जा रहा है क्योंकि विपक्ष की ओर से कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं है.