यूपी में कोई नहीं रोक पाएगा BJP का विजय रथ: केशव प्रसाद मौर्य
मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को यूपी के मेरठ में दावा किया कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी का विजय रथ कोई नहीं रोक पाएगा. युवा सम्मेलन में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि प्रदेश में एसपी और कांग्रेस की बीच गठबंधन की चर्चाएं हैं, लेकिन एसपी, कांग्रेस तो क्या बीएसपी भी इनके साथ मिल जाये तो भी इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के विजय रथ को नहीं रोक पाएंगे.
अखिलेश यादव ने दिया युवाओं को धोखा
प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने युवाओं को धोखा दिया है. इसके लिए प्रदेश के नौजवान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. प्रदेश के नौजवान अब यूपी को एसपी-बीएसपी मुक्त बनाकर ही दम लेंगे.
उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को मिले बहुमत का परिणाम पूरी दुनिया देख रही है. बीजेपी अब विश्व की सबसे बडी पार्टी बन गई है.
मौर्य ने कहा आज 13 राज्यों में बीजेपी की सरकार बन गई है. आजादी के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली ऐसी सरकार है, जो गांव, गरीब, किसान और नौजवान को समर्पित है.
हेराफेरी करने वालों पर PM मोदी की नजर
मौर्य ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा कि नोटबंदी से लोगों को भले ही समस्या आ रही है, इसके बाद भी जनता इस मुहिम में सरकार का समर्थन कर रही है. मायावती 2012 में गरीब की गरीबी और दलितों की वोट बेचकर दौलत की बेटी बन गई. प्रधानमंत्री ने जब से काले धन और भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए नोटबंदी की, तभी से मायावती बौखलाई हुई है. हेराफेरी करने वालों पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नजर है.
उन्होंने कहा कि कैराना समेत समेत पूरी पश्चिम यूपी से लोग अपने घर छोड़कर पलायन कर रहे हैं. प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है. एसपी और अपराधी एक ही रथ के पहिये है.
हाई कोर्ट पीठ की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन
इससे पहले, बीजेपी के युवा सम्मेलन में भाग लेने आये केशव प्रसाद मौर्य के सर्किट हाउस में पहुंचने पर स्थानीय वकीलों ने हाई कोर्ट पीठ की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. मौर्य ने वकीलों से ज्ञापन लेकर आश्वसन दिया कि वह इस संबंध में केन्द्र सरकार से बात करेंगे.