कानपुर: 2019 के लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही सभी सियासों दलों ने अपनी जीत के दावे करना शुरू कर दिए हैं. इन सब के बीच समाजवादी पार्टी ने दावा किया है कि यूपी में एसपी-बएसपी गठबंधन होना तय है.
एसपी ने कहा कि इस गठबंधन का सबसे ज्यादा असर एनडीए के घटक दलों पर देखा जा सकता है. बीजेपी के सहयोगी दल उसका साथ छोड़ रहे हैं. उनके गठबंधन की गांठे खुलने की शुरुआत हो गई है. एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने बीजेपी को डूबता हुआ जहाज बताया और कहा कि डूबते जहाज में कोई भी सवार होना नही चाहता है. अपना दल (एस) और सुहेलदेव भारतीय समाजपार्टी इस बात को समझ चुके हैं.
पूर्व एसपी महानगर अध्यक्ष फजल महमूद के घर पहुंचे एसपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुनील सिंह यादव ने कहा कि 2019 में एसपी, बीजेपी को उसके 2014 के घोषणा पत्र पर घेरने का काम करेगी. 2014 में बीजेपी ने वादा किया था काला धन लाएंगे. अब जनता पूछेगी विदेशों से कितना काला धन लाए. इसी तरह के मुद्दों को आधार बना कर हम टोटियों के रूप में गांव-गांव और शहर की गली-गली में नजर आने वाले हैं. बीजेपी के न्यू इण्डिया में जिस तरह से भगवान की जाति बताई गई है, अब जनता इनको कथनी और करनी का फर्क बताएगी.
एसपी प्रवक्ता ने कहा कि एसपी- बएसपी गठबंधन की वजह से उत्तर प्रदेश में बीजेपी के अपने भी उसका साथ छोड़ने का मन बना रहे है. बीजेपी की सहयोगी पार्टियां भी इस बात को समझ चुकी हैं कि अगर एनडीए गठबंधन के साथ चुनाव लड़ा गया तो बीजेपी अपने साथ ही साथ सहयोगी दलों को भी ले डूबेगी. सहयोगी दलों ने बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा तो जनता उनको सबक सिखाएगी.
आगे बोलते हुए उन्होंने कहा महागठबंधन में कौन-कौन सी पार्टियां शामिल होगी इसका निर्णय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव करेंगे. इसके साथ ही सीटो के बंटवारे पर गठबंधन में शामिल होने वाली पार्टियां बैठकर निर्णय करेगी. उन्होंने कहा कि हमारी तैयारी पूरी है, जनवरी के दूसरे सप्ताह से हमारे कार्यकर्ता ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर बीजेपी की नाकामियों और एसपी के विकास कार्यो से जनता को अवगत कराएगी.
VIDEO: आख़िरकार प्रेग्नेंसी के मुद्दे पर दीपिका ने तोड़ी चुप्पी,बोली ये बड़ी बात