लखनऊ: राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मसूद अहमद ने कहा कि पूरे देश और प्रदेश में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल जैसे संगठनों के जरिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने का प्रयास कर रही है.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ऐसा इसलिए करवा रही है, क्योंकि 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरनगर में दंगा करवाकर इन लोगों ने पूरे प्रदेश में वोटों का ध्रुवीकरण किया और सत्ता का स्वाद चख लिया है.
डॉ. अहमद ने यह प्रतिक्रिया बारावफात के मौके पर कई जनपदों में जुलूस निकालने में हुए बवाल को लेकर दी.
उन्होंने कहा, "समाज को ऐसे वेशधारी संगठनों से होशियार रहने की जरूरत है जो विशेष अवसरों पर सक्रिय होकर अपनी मंशा के अनुरूप समाज के सद्भाव को बिगाड़ देते हैं."
डॉ. अहमद ने दावे के साथ कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 के होने तक बीजेपी किसी न किसी माध्यम से धर्म के नाम पर वोटों के ध्रुवीकरण का प्रयास करती रहेगी.
प्रदेश आरएलडी अध्यक्ष ने जनता से, विशेषकर मुस्लिम संप्रदाय से अपील करते हुए कहा कि यदि असामाजिक तत्व अपनी साजिश में कामयाब हो जाते हैं तो आने वाले कई वर्षो तक सद्भाव स्थापित करने में अथक प्रयास करना पड़ेगा. उन्होंने लोगों से प्रत्येक स्तर पर संयम रखते हुए सामाजिक समरसता को बनाए रखने की अपील की.