इंदौर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आकाश विजयवर्गीय मसले पर परोक्ष रूप से कहा कि इस तरह का आचरण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पीएम मोदी की सख्त टिप्पणी के बाद बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय पर आज बीजेपी ने कार्रवाई की है. पार्टी ने इंदौर नगर निगम के एक अधिकारी को क्रिकेट बैट से मारने के मामले में आकाश को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. अब बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे को अपनी हरकत पर पार्टी को जवाब देना होगा.


बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी की सख्त टिप्पणी के बाद आकाश के पिता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पीएम मोदी हमारे परिवार के मुखिया है. बीजेपी नेता ने कहा कि पीएम मोदी की डांट आकाश के राजनीतिक जीवन के लिए महत्वपूर्ण है और इससे अब सुधार होगा.


कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘’पीएम मोदी हमारे परिवार के मुखिया हैं. मेरे लिए पिता तुल्य और आकाश के लिए पितामह समान हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘’अगर पीएम मोदी ने डांट भी दिया तो उसमें कोई बुराई नहीं है. परिवार के मुखिया को यह अधिकार होता है कि वह गलती करने पर टोके, उसमें सुधार के लिए कहे. उनकी डांट से भी सुधार ही होगा.’’


बता दें कि मारपीट के इस मामले में पीएम मोदी ने बिना नाम लिए बीजेपी संसदीय दल की बैठक में आकाश विजयवर्गीय की हरकत पर नाराज़गी जताई थी. पीएम मोदी ने कहा था कि पार्टी के अंदर अहंकार, दुर्व्यवहार और घमंड की कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा है कि इस तरह की घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसी घटनाएं तुरंत रोकी जानी चाहिए. बता दें कि आकाश विजयवर्गीय 30 जून को जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए थे.


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे में बताया, भारत कैसे बनेगा 5 ट्रिलियन इकोनॉमी

कांग्रेस विधायक नितेश राणे की गुंडागर्दी, इंजीनियर को कीचड़ से नहलाया, देखें Video


इस वित्त वर्ष 2019-20 में कैसे करें अपना आईटीआर फाइल? जानें आसान और सुरक्षित तरीका