नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर हैं और वे लगातार खूबसूरत तस्वीरें साझा कर रहे हैं. आज उन्होंने बेस कैंप से कैलाश पर्वत की तस्वीर शेयर की. साथ ही कुछ अन्य तस्वीर भी मीडिया में आई जिसमें वे दूसरे तीर्थयात्रियों के साथ बात कर रहे हैं और फोटो खींचवा रह हैं. इन्हीं तस्वीरों पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने शक जताया है.
गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ''ये तो फ़ोटोशॉप है...छड़ी की परछाईं ग़ायब है.''
दरअसल, राहुल गांधी एक छड़ी के साथ फोटो में दिख रहे हैं. बीजेपी नेता का दावा है कि ये तस्वीर फर्जी है. गिरिराज सिंह ने कल भी राहुल गांधी की एक अन्य तस्वीर पर शक जताया था. हालांकि एबीपी न्यूज़ के वायरल सच कार्यक्रम में जब राहुल की तस्वीर की पड़ताल की गई तो तस्वीर को सही पाया गया.
जानें, राहुल गांधी की मानसरोवर यात्रा पर संदेह पैदा करने वाली तस्वीर का सच
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कैलाश मानसरोवर का एक वीडियो भी शेयर किया और कहा कि ‘‘शिव ही ब्रह्मांड हैं.’’ उन्होंने ट्विटर पर 18 सेकेंड का वीडियो का शेयर किया है.
राहुल गांधी 31 अगस्त को इस यात्रा के लिए नेपाल रवाना हुए थे जहां से उन्होंने कैलाश के लिए प्रस्थान किया था. गौरतलब है कि 26 अप्रैल को कर्नाटक की यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण विमान तेजी से नीचे आने लगा था, हालांकि फिर पायलट ने विमान संभाल लिया था और सुरक्षित नीचे उतारा था. इसके तीन दिन बाद 29 अप्रैल को गांधी ने एक रैली के दौरान कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने की घोषणा की थी.
'शिवभक्त' राहुल गांधी की कैलाश मानसरोवर यात्रा की अनदेखी तस्वीरें