संतकबीर नगर: कांग्रेस भ्रष्टाचार की पोषक, 70 सालों में नहीं किया कोई काम- हेमा मालिनी
हेमा मालिनी ने कहा, "सत्तर सालों में कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया. मुंबई में आतंकी हमला हुआ था, उस समय कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस ने कुछ नहीं किया."
संतकबीर नगर: फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला और कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब भ्रष्टाचार, अनाचार और दुराचार का बोलबाला था. हेमा मालिनी ने यहां एक चुनावी जनसभा में कहा, "सत्तर सालों में कांग्रेस ने कोई काम नहीं किया. मुंबई में आतंकी हमला हुआ था, उस समय कांग्रेस की सरकार थी और कांग्रेस ने कुछ नहीं किया. इनकी सरकार में भ्रष्टाचार और दुराचार का सिर्फ पोषण हुआ है."
उन्होंने कहा, "मोदी के कार्य से देश में बदलाव आ रहा है. भ्रष्टाचार खत्म हो गया है. आपको मालूम है जब पुलवामा में आतंकी हमला हुआ तो मोदी ने मुंहतोड़ जवाब दिया. मोदी के नेतृत्व में देश विश्वगुरु बनने वाला है. मोदी को बहुत दिन प्रधानमंत्री रहना है."
फिल्म अभिनेत्री ने कहा, "मथुरा में सांसद रहने के दौरान बिजली और पानी के अनेक कार्य हुए. यह सब केंद्र में मोदी सरकार के रहने के कारण संभव हो पाया. देश की सीमा नरेंद्र मोदी के हाथों में पिछले पांच सालों से सुरक्षित थी. आगे भी मजबूत राष्ट्रवाद और सम्यक विकास अगर चाहिए तो नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बननी जरूरी है."
उन्होंने कहा, "मोदी ने क्या किया, क्या नहीं किया आप अच्छी तरह से जानते हैं. मोदी गरीब वर्ग, पिछड़े वर्ग और किसानों की पीड़ा जानते हैं. आज दुनिया में चौथे नंबर पर भारत है. मोदी ने दुनिया को योग की जानकारी दी. विश्व में एक दिन योग दिवस मनाया जाता है, यह मोदी की देन है."
इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने योगी, मोदी सरकार को डबल इंजन सरकार बताते हुए विकास का सजग प्रहरी बताया. उन्होंने कहा, "2014 से 2019 के बीच में देश की आभा विदेशों में खूब चमकी है. उसका एक मात्र कारण केंद्र में नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री होना है. इसीलिए दोबारा भी मोदी को प्रधानमंत्री बनना चाहिए."
आज़मगढ़: मायावती और अखिलेश ने साधा बीजेपी पर निशाना, कही ये बड़ी बातें
औरंगजेब के आधुनिक अवतार हैं प्रधानमंत्री मोदी, श्रद्धालुओं पर लगाया जजिया- संजय निरुपम
बैंक गार्ड की हत्या कर 50 लाख रुपये लूटने वाला नोएडा से हुआ गिरफ्तार
मैंने कभी नहीं कहा कि जो लोग वोट नहीं देंगे उनका काम नहीं करूंगी- मेनका गांधी
पिछड़ों के वोट बांटने के लिए बीजेपी ने सपा प्रमुख के घर में भी डाली 'डकैती'- मायावती