लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था और प्रशासनिक कामकाज को लेकर योगी सरकार तारीफ करने से नहीं चूकती. लेकिन उनके दावे की पोल खुद बीजेपी नेता और सांसद खोल रहे हैं. मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि लखनऊ में अपराध निरंकुश हो चुके हैं.
उन्होंने कहा, ''पुलिस के नकारात्मक रवैये के चलते लखनऊ में अपराध निरंकुश हो चुके हैं. हत्या और लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है.'' पहला मौका नहीं है जब सत्तारूढ़ दल के नेताओं और प्रतिनिधियों ने पुलिस-प्रशासन के रवैये पर सवाल उठाए हैं.
17 दिसंबर को उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सरकार पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में बीजेपी विधायक धरने पर बैठ गए. इस मामले में विपक्ष भी उनके समर्थन में आ गया. लोनी के बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर पुलिस उत्पीड़न के खिलाफ सदन में अपना पक्ष रखने की कोशिश में थे, लेकिन उन्हें बोलने नहीं दिया गया. इस मुद्दे को लेकर कई विधायक उनके साथ हो गए.
इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना सहित सरकार के कई मंत्री विधायक को समझाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह नहीं माने. विधानसभा सदस्य 'विधायक एकता जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. इस घटनाक्रम की वजह से उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था.
लखनऊ में कांग्रेस नेता की स्कूटी का 6300 रुपये का चालान कटा, कल प्रियंका गांधी थीं सवार
एबीपी न्यूज़ के दर्शकों और पाठकों ने अमित शाह को चुना 'व्यक्ति विशेष-2019'