लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के परिणामों से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को अंदरूनी तौर पर चोट तो गहरी लगी सी दिख रही है, लेकिन बीजेपी और उसके लोग उपचुनावों में हार को अंदर से स्वीकार करने को तैयार कतई नहीं हैं. यह अलग बात है कि पार्टी का प्रदेश नेतृत्व हार को दबे शब्दों में स्वीकार करते हुए समीक्षा करने की भी बात कर रहे हैं.


बीजेपी सरकार के मंत्रीगण उपचुनाव की हार को एक दूसरे नजरिए से देख उस पर पर्दा डाल रहे हैं. यही नहीं योगी सरकार का कोई मंत्री उपचुनाव की हार को 'लौ बुझने से पहले तेज जलती है' के नजरिए से देख रहा है तो कोई मंत्री कह रहा कि 'बीजेपी के समर्थक गर्मी की छुट्टियों में बच्चों संग घूमने चले गए इसलिए हार गए' के नजरिए से देख रहा है.


गेस्ट हाउस में गुजारनी पड़ी मुलायम को रात, तैयार हुआ अखिलेश का नया बंगला


यूपी की कैराना लोकसभा सीट पर गठबंधन का उम्मीदवार तो नूरपुर विस सीट पर सपा का उम्मीदवार विजयी हुआ है.


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय का कैराना और नूरपुर के चुनाव परिणामों पर अपनी प्रतिक्रिया में कहना है कि "विकास की राजनीति पर थोड़े समय के लिए फतवों व जातिवादी, सिद्धान्तविहीन राजनीति भारी पड़ी है."


नहीं चला अखिलेश, मुलायम, मायावती का बस, आखिरकार खाली करना पड़ा सरकारी बंगला


डॉ. पाण्डेय ने कहा, "यद्यपि वहां के स्थानीय समीकरण चुनौतीपूर्ण थे परंतु फिर भी हमने कैराना लोकसभा में दो विधानसभाओं में कथित गठबंधन को हराया, लेकिन तीन विधानसभाओं में कहां कमियां रह गईं, साथ ही नूरपुर में बीजेपी को कथित गठबंधन के बावजूद विधानसभा चुनाव के मुकाबले 11 हजार वोट अधिक प्राप्त हुए, लेकिन फिर भी कुछ वोटों के अंतर से चुनावी नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहे, हम इसकी गहन समीक्षा करेंगे, फिर आगे की रणनीति एवं कार्ययोजना बनाएंगे."


सलमान खान को लेकर हिंदूवादी नेता का एलान, थप्पड़ मारने वाले को 5 लाख का इनाम


उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विकास और किसान कल्याण की राजनीति तथा अपनी योजनाओं के प्रसार के साथ जनता के बीच सकारात्मक राजनीति की है, वहीं विपक्ष झूठ और फतवों की नकारात्मक साम्प्रदायिक प्रवृत्ति की राजनीति के साथ चुनाव में था, लेकिन झूठ और फतवों की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी. जनता 2019 के आम चुनाव में मोदी जी को पुन: प्रधानमंत्री बनाकर विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को अवश्य जवाब देगी.


यूपी के डिप्टी सीएम का दिव्य ज्ञान, 'टेस्ट ट्यूब से हुआ था सीताजी का जन्म'


इसी तरह योगी सरकार के राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि 'कैराना में जीत जातिवाद एवं संप्रदायवाद की जीत है जो तात्कालिक है. मोदी जी ने नारा दिया जातिवाद मुक्त, संप्रदाय मुक्त भारत का. और जनता काम कर रही है. लेकिन लौ बुझने से पहले तेज जलती है. उप चुनाव का परिणाम भी यही है.'


वहीं कैराना-नूरपुर उपचुनाव में हार को लेकर योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने अजीबोगरीब बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के समर्थक बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टियां मनाने बाहर चले गए. इसकी वजह से पार्टी को हार का सामना करना पड़ा.


कैराना-नूरपुर में हार के बाद बीजेपी के दो विधायकों ने अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा


चौधरी ने कहा कि उपचुनाव और आम चुनाव में बहुत बड़ा फर्क होता है. उपचुनाव के मुकाबले आम चुनाव में ज्यादा लोग हिस्सा लेते हैं. गर्मी की छुट्टियां होने की वजह से हमारे समर्थक और वोटर बच्चों के साथ बाहर घूमने चले गए. इसलिए हम लोग दोनों सीट पर हार गए.


उपचुनाव नतीजों के ठीक बाद योगी सरकार ने किए 18 IPS अफसरों के तबादले