विकास की राजनीति पर भारी पड़ी झूठ और फतवों की राजनीति: महेन्द्र नाथ पाण्डेय
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कैराना और नूरपुर के चुनाव परिणामों पर कहा कि विकास की राजनीति पर थोड़े समय के लिए फतवों, जातिवादी और सिद्धान्तविहीन राजनीति भारी पड़ी है.
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कैराना और नूरपुर के चुनाव परिणामों पर कहा कि विकास की राजनीति पर थोड़े समय के लिए फतवों, जातिवादी और सिद्धान्तविहीन राजनीति भारी पड़ी है.
पाण्डेय ने एक बयान में कहा कि यद्यपि वहां के स्थानीय समीकरण चुनौतीपूर्ण थे परन्तु फिर भी हमने कैराना लोकसभा क्षेत्र के दो विधानसभा क्षेत्रों में कथित गठबंधन को हराया, लेकिन तीन विधानसभा क्षेत्रों में कुछ कमियां रह गई.
बीजेपी के विधायक, मंत्री, सांसद, सब लगे थे प्रचार में फिर भी कैराना और नूरपुर में मिली हार
उन्होंने कहा कि नूरपुर में बीजेपी को कथित गठबंधन के बावजूद विधानसभा चुनाव के मुकाबले 11 हजार वोट अधिक प्राप्त हुए, लेकिन फिर भी कुछ वोटों के अंतर से चुनावी नतीजे हमारे अनुकूल नहीं रहे. हम इसकी गहन समीक्षा करेंगे, और आगे की रणनीति बनायेंगे.
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विकास और किसान कल्याण की राजनीति तथा अपनी योजनाओं के प्रसार के साथ जनता के मध्य सकारात्मक राजनीति की है, वहीं विपक्ष झूठ और फतवों की नकारात्मक साम्प्रदायिक प्रवृत्ति की राजनीति के साथ चुनाव में था, लेकिन झूठ और फतवों की राजनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी.
कैराना-नूरपुर में गठबंधन की जीत बीजेपी की अहंकारी सत्ता के अंत की शुरुआत: अखिलेश
उन्होंने कहा कि जनता 2019 के आम चुनाव में नरेन्द्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाकर विपक्ष की नकारात्मक राजनीति को अवश्य जवाब देगी.