गोरखपुर: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा ने शुक्रवार को कांग्रेस को 'डी कम्पनी' करार देते हुए कहा कि अगला लोकसभा चुनाव 'लीडर और डीलर्स' के बीच मुकाबला होगा. पात्रा ने यहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस को डी कंपनी करार देते हुए कहा कि दलाली के मामले में सपा और बसपा ने कांग्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है. कांग्रेस पीछे खड़ी होकर उनकी चीयरलीडर का काम कर रही है.


उन्होंने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव लीडर और डीलर्स के बीच होगा. विपक्षी दलों ने देश को बेच खाने की कसम खाई है जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सबका साथ सबका विकास' के सूत्र पर काम कर रहे हैं.


बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि उत्तर प्रदेश में खनन घोटाला अखिलेश यादव के मुख्यमंत्रित्व काल में हुआ था. अब जब इस मामले में कार्यवाही हो रही है तो वह त्राहिमाम कर रहे हैं.


उन्होंने कहा कि अब जनता को यह तय करना होगा कि उसे मजबूत सरकार चाहिए या मजबूर सरकार. उम्मीद है कि जनता मजबूत सरकार ही चुनेगी.


राम मंदिर के विषय पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पात्रा ने कहा कि बीजेपी तो मंदिर बनवाने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन कांग्रेस ने इस मुद्दे को अदालत में लटकाया.


पात्रा ने कहा कि बसपा भी राम मंदिर निर्माण के पक्ष में नहीं रही, वहीं सपा के पास तो इस मामले पर सवाल उठाने का कोई अधिकार ही नहीं है क्योंकि उसी की सरकार ने अयोध्या में कारसेवकों पर गोलियां बरसाई थीं.