मध्य प्रदेश: BJP नेता ने कमलनाथ सरकार को चेताया, कहा- ज्योतिषों ने की है अल्पायु होने की भविष्यवाणी
मध्य प्रदेश में प्रतिपक्ष के नेता गोपाल भार्गव ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार को सावधान किया है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि कमलनाथ सरकार के अल्पायु होने की कई ज्योतिषों ने भविष्यवाणी की है.
भोपाल: मध्यप्रदेश में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने प्रदेश की कमनाथ सरकार पर एक के बाद एक कई हमले किए. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है और कभी भी मुख्यमंत्री के इस्तीफे की घोषणा हो सकती है. बीजेपी नेता ने कहा कि कमलनाथ सरकार के अल्पायु होने की भविष्यवाणी कई ज्योतिषों ने भी की है. बीजेपी नेता ने कहा, ''कमलनाथ सरकार के लिए आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण होंगे, इसके लिए मैं उन्हें सावधान करता हूं.''
ये बातें गोपाल भार्गव ने इंदौर में बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत करने के बाद कही. उन्होंने कहा की कमलनाथ सरकार को 7 महीने से ज्यादा का समय हो चुका है, लेकिन किसान और आम लोगों से किए वादे अब तक अधूरे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के किसान कमलनाथ सरकार की ओर आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बार किसानों के मुद्दे को बजट सत्र में उठाएगी.
बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में संख्याबल वाला विपक्ष है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में विनाशकारी सरकार है और इस सरकार के सामने हम जनता की आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा की अगर हमारी बात विधानसभा सत्र में नहीं सुनी गई तो हम दूसरे लोकतांत्रिक रास्ते का इस्तेमाल करेंगे. बीजेपी नेता ने कमलनाथ सरकार पर आरोप लगाया की प्रदेश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के पीछे सरकार की नीति जिम्मेदार है.
बीजेपी सदस्यता अभियान पर गोपाल भार्गव ने कहा कि पार्टी के सदस्यों की संख्या इस बार 15 करोड़ से अधिक हो जाएगाी. बीजेपी विधायक के नगर निगम अधिकारी को बैट से पीटने के मामले पर भार्गव ने कहा, ''अभी तक बीजेपी विधायक दल के पास आकाश से जुड़ा कोई नोटिस नहीं आया है.''
कर्नाटक सरकार पर संकट: कांग्रेस-जेडीएस के 12 विधायक स्पीकर से मिलने पहुंचे, दे सकते हैं इस्तीफा खुशखबरी: पिंक सिटी जयपुर को UNESCO ने दिया विश्व धरोहर का दर्जा वाराणसी में बोले मोदी- हर तरफ गूंज रहा है ‘5 ट्रिलियन’ का शब्द, लेकिन कुछ लोग कर रहे हैं इस लक्ष्य पर शक मुंबई के बाद पटना की अदालत में पेश हुए राहुल गांधी, कहा- संविधान बचाने की लड़ाई जारी रहेगी