राम मंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी नेता विनय कटियार का बड़ा बयान, कहा- सरकार के बस में कुछ नहीं
बीजेपी नेता विनय कटियार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि राम मंदिर का मामला कोर्ट में है सरकार कुछ नहीं कर सकती है.
नई दिल्ली: बजरंग दल के संस्थापक और बीजेपी सांसद विनय कटियार ने राम मंदिर को लेकर बड़ा बयान दिया है. मंदिर निर्माण को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण करवाना सरकार के हाथ में नहीं है. उन्होंने कहा, "राम मंदिर निर्माण का मामला कोर्ट में चला गया है. सरकार के बस में कुछ नहीं है." जब उनसे पूछा गया कि क्या सरकार राम मंदिर के लिए अध्यादेश नहीं ला सकती है? तब उन्होंने कहा कि हां सरकार अध्यादेश नहीं ला सकती है.
राम मंदिर निर्माण के लिए आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अयोध्या कूच किया जिसके बाद माहौल एक बार फिर गरमा गया. जब उनसे पूछा गया कि कहीं ये मामला बीजेपी के पास से निकल कर शिवसेना के पास तो नहीं चला गया है? तब विनय कटियार ने कहा, "कोई भी बड़ा राम भक्त बन जाए इसमें कोई आपत्ति नहीं है. जिसकी जैसी पूजा होगी उसको वैसा प्रसाद मिलेगा. इसमें श्रेय लेने का सवाल नहीं है जो काम करे वो अच्छा है." उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "मंदिर निर्माण में सबसे बड़ी अड़चन कांग्रेस पार्टी है. कांग्रेस चाहती ही नहीं है कि राम मंदिर बने."
आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राम मंदिर के निर्माण को लेकर नेताओं का बयानवाजी तेज हो गई है. राम मंदिर के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने कहा, "अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए बीजेपी ने राम मंदिर का मुद्दे उठाया है. अगर इनके इरादे अच्छे थे तो इन्हें पांच साल तक इंतजार नहीं करना चाहिए था. यह उनकी राजनीतिक रणनीति है और कुछ और नहीं. शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद जो कर रहे हैं वह बीजेपी के षड्यंत्र का हिस्सा है." वहीं आरएसएस ने भी मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में हुंकार रैली निकालने की बात कही है.
LIVE: अयोध्या पहुंचे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, 'रामनगरी' में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त
भीम सेना पर भड़कीं मायावती, कहा- दलितों को सवर्णों के खिलाफ भड़का कर घृणा फैला रहे हैं
VIDEO: यहां देखें राम मंदिर निर्माण को लेकर क्या कहा विनय कटियार ने?