प्रयागराज. उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में सहायक अध्यापकों के उनहत्तर हज़ार पदों पर फर्जीवाड़े के मामले में रोज नये खुलासे हो रहे हैं. अब इस चर्चित मामले में रसूखदार बीजेपी नेता का नाम सामने आया है. पूरे प्रकरण की जांच कर रही स्पेशल टास्क फोर्स ने बीजेपी नेता चंद्रमा सिंह यादव को नामजद करते हुये वांटेड घोषित किया है. आपको बता दें कि दो टॉपर्स समेत ग्यारह लोगों की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता चंद्रमा यादव पर भी शिकंजा कस गया है.


रसूखदार बीजेपी नेता


गौरतलब है कि चंद्रमा सिंह प्रयागराज का रसूखदार बीजेपी नेता है. इसके अलावा सालों तक यूपी के एक मौजूदा कैबिनेट मंत्री का प्रतिनिधि रह चुका है. चंद्रमा सिंह बीजेपी के किसान मोर्चे में प्रदेश की कार्यसमिति का सदस्य भी रहा है. यही नहीं प्रयागराज में बीजेपी की महानगर इकाई में उपाध्यक्ष भी रहा है. इस फर्जीवाड़े में शामिल चंद्रमा मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर कई सरकारी बैठकों व आयोजनों में शामिल होता रहा है. बीजेपी नेता चंद्रमा शहर के धूमनगंज इलाके के पंचम लाल उच्चतर माध्यमिक विद्यलाय का संचालक भी है. एसटीएफ अभी खुल के ज्यादा नहीं बता रही है. आशंका ये भी है कि शिक्षक भर्ती का पेपर चंद्रमा यादव के ही कॉलेज से लीक हुआ था. हिरासत में लिये गये गिरोह के सरगना डा. के एल पटेल से पूछताछ और उनके बयानों के आधार पर बीजेपी नेता को वांटेड घोषित किया है.


TET पेपर लीक में हुआ था गिरफ्तार


एबीपी गंगा ने सबसे पहले बताया था कि इस मामले में बीजेपी नेता चन्द्रमा की भी हो अहम भूमिका हो सकती है. इसी साल 8 जनवरी को टीईटी का पेपर लीक करने के मामले में चंद्रमा और उसके गिरोह को गिरफ्तार किया गया था. चंद्रमा के गिरोह के पास से 180 मोबाइल फोन और 220 प्री एक्टिवेटेड सिम बरामद हुए थे. खास बात ये है कि पिछले हफ्ते ही चंद्रमा जमानत पर जेल से छूटा है. शिक्षक भर्ती में नाम उछलने के बाद से ही वह फरार चल रहा है. दो दिन पहले यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा था कि आरोपी बीजेपी से जुड़े हों फिर भी शिक्षक भर्ती मामले में सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. एसटीएफ ने चन्द्रमा के मोबाइल नम्बर्स को भी सर्विलांस पर लगाया है.


एसटीएफ इस मामले में तेजी से जांच कर रही है. आपको बता दें कि चन्द्रमा के साधारण से स्कूल को बड़ी परीक्षाओं का सेंटर बनाए जाने पर भी सवाल उठ रहे हैं. एसटीएफ मोस्ट वांटेड बीजेपी नेता पर ईनाम भी घोषित कर सकती है.


ये भी पढ़ें.


यूपी बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार खत्म, इस दिन आएगा परिणाम, अंकपत्र में होंगे बड़े बदलाव