केंद्रीय मंत्री ने ही उठा दिया पीएम के वाराणसी 'रोड-शो' पर सवाल, कहा- जरूरत नहीं थी
नई दिल्ली : यूपी चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान के लिए पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी में हैं. उन्होंने शनिवार को मेगा रोड शो किया. इस दौरान मुस्लिम इलाकों में भी उनका जोरदार स्वागत किया गया. बीजेपी के नेता इसपर फूले नहीं समा रहे हैं लेकिन, एक केंद्रीय मंत्री ने अब इस रोड शो पर सवाल उठा दिया है.
BJP leading in UP & I feel PM shouldn't have done roadshow in Varanasi, it's just an assembly election:Union Minister Upendra Kushwaha pic.twitter.com/GE6kunUx3j
— ANI (@ANI_news) March 4, 2017
केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि वाराणसी में इस रोड शो की कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि बीजेपी का रोड शो का फैसला सही नहीं था. उन्होंने कहा कि यह शो दिल्ली में होना चाहिए था. कुशवाहा ने दिल्ली स्थानीय निकाय चुनावों के बारे में भी चर्चा की. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी सबसे आगे है.
यह भी पढ़ें :
वाराणसी : मेगा रोड-शो के बाद पीएम मोदी की सभा, सपा सरकार को 'बिजली' पर घेरा
ABP न्यूज़ के विशेषज्ञों से जानें वाराणसी में पीएम मोदी के रोड शो के राजनीतिक मायने