उत्तर प्रदेश: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के प्रस्तावित अयोध्या दौरे को लेकर अभी से सियासत शुरू हो गई है. यूपी की योगी सरकार ने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें यहां आकर रामराज्य को समझना चाहिए और रामराज्य पर अमल करते हुए महाराष्ट्र में सरकार को सहयोग करना चाहिए.
योगी सरकार के प्रवक्ता और सूबे के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि उद्धव ठाकरे समेत जो भी लोग अयोध्या आकर रामलला का दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें रामराज्य की परिकल्पना को भी अच्छे से समझना चाहिए और उस पर अमल भी करना चाहिए. उनके मुताबिक़ ठाकरे को रामराज्य की मर्यादाओं का पालन करते हुए महाराष्ट्र में इसे दिखाना चाहिए और बीजेपी की सरकार को सहयोग करना चाहिए.
प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि योगी सरकार अयोध्या आने वाले सभी भक्तों का स्वागत करने को तैयार है. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने पर क़ानून व्यवस्था को कतई प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा. जो भी लोग माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे, सरकार उनसे सख्ती से निपटेगी. सिद्धार्थनाथ के मुताबिक़ सरकार का उद्धव ठाकरे के दौरे पर पाबंदी लगाने का कोई इरादा नहीं है. जो लोग उनके दौरे पर पाबंदी लगाए जाने की मांग कर रहे हैं, उन्हें अपने ऊपर पाबंदी लगाने के बारे में सोचना चाहिए.