लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रण में चार चरण का मतदान हो चुका है और अभी तीन चरण बाकी हैं. यह तीनों चरण पूर्वाचल में होने हैं, लिहाजा बीजेपी ने अपने केन्द्रीय मंत्रियों की फौज यहां उतार दी है. गृह मंत्री राजनाथ और सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी समेत आधा दर्जन मंत्रियों की जनसभाएं शनिवार को होनी है.
राजनाथ सबसे पहले बस्ती जिले की हरैया विधानसभा में जनसभा करेंगे उसके बाद फैजाबाद की गोसाईगंज विधानसभा, बलरामपुर की उतरौला विधानसभा, बहराइच जिले की पयागपुर व महसी विधानसभा समेत पांच जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा नितिन गडकरी देवरिया की बरहज विधानसभा, आजमगढ की फूलपुर पवई विधानसभा समेत बलिया फेफना विधानसभा में जनसभाएं करेंगे.
फैजाबाद और बहराइच में में जनसभाओं को संबोधित करेंगी उमा भारती
केन्द्रीय मंत्री कलराज मिश्र भी संतरविदासनगर जिले की भदोही, मिजार्पुर की मझवां विधानसभा, चन्दौली मुगलसराय समेत गाजीपुर जिले की जंगीपुर विधानसभा में सभाएं करेंगे. वहीं बीजेपी की फायर ब्राण्ड नेत्री उमा भारती फैजाबाद और बहराइच में जनसभाओं को संबोधित करेंगी.
लोकसभा चुनाव में अमेठी से चुनाव लड़ी केन्द्रीय मंत्री स्मिृति ईरानी अमेठी में तीन जनसभा करेंगी. इसके अतिरिक्त साध्वी निरंजन सुल्तानपुर और भदोही में, मनोज सिन्हा गाजीपुर में जनसभा करेंगे.
यूपी चुनाव: आखिरी चरण में पार्टी का प्रचार करेंगे मुंबई BJP के नेता
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) सहित महाराष्ट्र निकाय चुनावों में बीजेपी के शानदार प्रदर्शन के बाद पार्टी की मुंबई इकाई के कुछ नेता उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे और सातवें चरणों के लिए पार्टी का प्रचार करेंगे. मुंबई बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की 30 सदस्यों वाली एक टीम उत्तर प्रदेश रवाना हो गई है.
पार्टी की मुंबई इकाई के महासचिव अमरजीत मिश्रा ने कहा, ‘‘मुंबई और महाराष्ट्र के बाद अब उत्तर प्रदेश की बारी है. हम उत्तर प्रदेश में अपने भाइयों और बहनों को समझाएंगे कि वे बीजेपी के लिए वोट करें, क्योंकि बीजेपी को देश में विकास की एकमात्र उम्मीद है.’’ मिश्रा ने कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता वाराणसी, मढ़ियाहू, भदोही, गाजीपुर, जौनपुर और चंदौली जैसे जिलों और तहसीलों में प्रचार करेंगे.