आगरा: नगर निगम में कमीशनखोरी पर हमलावर हुए बीजेपी विधायक
बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने नगर निगम के अधिकारियों पर कमीशन लेने का आरोप लगाया है. गर्ग का कहना है कि नगर निगम में कमीशनखोरी 15 प्रतिशत से बढ़ कर 27 फीसदी हो गयी है.
आगरा: आगरा की उत्तर विधानसभा से बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग नगर निगम में फैले भ्रष्टाचार और कमीशन खोरी के खिलाफ मोर्चा खुले हुए हैं. बीजेपी विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने नगर निगम के अधिकारियों पर कमीशन लेने का आरोप लगाया है. गर्ग का कहना है कि नगर निगम में कमीशनखोरी 15 प्रतिशत से बढ़ कर 27 फीसदी हो गयी है.
फाइल पास करने के लिए 27 प्रतिशत कमीशन नगर निगम के अधिकारी ठेकेदारों से फाइल पास करने के लिए 27 प्रतिशत कमीशन लेते हैं जिसमें नगर आयुक्त ,अपर नगर आयुक्त ,अधिशासी अभियंता ,जेई और एई सभी शामिल है. सभी का हिस्सा तय है नगर निगम में काम करने वाले ठेकेदार मेरे पास आये थे और कहा कि 27 प्रतिशत कमीशन देना पड़ रहा है और फिर गुणवत्ता की बात कैसे होगी.
पीएम मोदी से प्रभावित हैं विधायक जगन प्रसाद गर्ग विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ,राज्यपाल ,नगर विकास मंत्री और उप मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर नगर निगम की कमीशनखोरी की शिकायत की है. विधायक का कहना है कि मोदी जी कहते हैं कि ना खाऊंगा न खाने दूंगा इसी बात से मुझे बल मिला है. बीजेपी विधायक के आरोपों के बारे में हमने नगर निगम के अधिकारियों से बात करनी चाही तो अधिकतर अधिकारी या तो अवकास पर या कहीं मीटिंग में हैं.नगर आयुक्त ,अपर नगर आयुक्त ,अधिशासी अभियंता सभी की कुर्सी खाली पड़ी है. जबकि बीजेपी विधायक कहना है कि इसी महीने की 10 या 11 तारीख में लखनऊ जा कर मुख्यमंत्री से शिकायत कर कार्यवाही के लिए मिलूंगा.
15 फीसदी से बढ़कर 27 फीसदी हो गया कमीशन विधायक जगन प्रसाद गर्ग नगर निगम पर हमलावर हैं. विधायक कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वे 2014 से निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत कर रहे हैं. तब कमीशन 15 फीसदी था जो अब बढ़कर 27 फीसदी तक पहुंच गया है. विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने निगम अफसरों पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि नगरायुक्त पार्षदों को उनके खिलाफ भड़का रहे हैं. इसकी शिकायत मुख्यमंत्री, राज्यपाल, नगर विकास मंत्री और प्रभारी मंत्री से की है.
आरोपों पर चुप्पी साधे हुए हैं आला अधिकारी विधायक ने कहा कि वे अफसरों की मनमानी नहीं चलने देंगे. जल्द वे दर्जनों ठेकेदारों को साथ लेकर नगर निगम के भ्रष्टाचार का कच्चा-चिट्ठा खोलेंगे. वहीं दूसरी ओर दूसरा खेमा भी विधायक के खिलाफ मोर्चेबंदी में जुटा है. नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने इस मामले में बात करनी चाही पर बात नहीं हो सकी ,नगर निगम आगरा के अपर नगर आयुक्त से हमने बीजेपी विधायक के आरोपों के बारे बात की पर अपर नगर आयुक्त चुप्पी बांधे बैठे रहे और कुछ नहीं बोले.