UP: रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के लिए BJP विधायक की हमदर्दी, कहा- मुश्किल समय से पार पा लेंगे
उन्नाव रेप केस में आरोपी कुलदीप सेंगर के लिए हरदोई के बीजेपी विधायक ने आशीष सिंह ने हमदर्दी जताई है. अशीष सिंह का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो एक जनसभा में कह रहे हैं कि सेंगर जल्द ही इस मुश्किल समय से पार पा लेंगे.
![UP: रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के लिए BJP विधायक की हमदर्दी, कहा- मुश्किल समय से पार पा लेंगे BJP MLA Ashish Singh expresses sympathy for unnao rape accused Kuldeep Sengar UP: रेप के आरोपी कुलदीप सेंगर के लिए BJP विधायक की हमदर्दी, कहा- मुश्किल समय से पार पा लेंगे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/08/03195326/pjimage-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ: बीजेपी के एक विधायक ने उन्नाव बलात्कार मामले के आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के प्रति हमदर्दी व्यक्त करते हुए विवादास्पद बयान दे डाला. बीजेपी ने हालांकि विधायक के बयान से यह कहते हुए किनारा कर लिया है कि यह विधायक की निजी राय हो सकती है. सेंगर पर आरोप है कि उन्होंने 2017 में एक नाबालिग लड़की से अपने उन्नाव स्थित आवास पर बलात्कार किया था.
हरदोई से बीजेपी विधायक आशीष सिंह आशू का एक वीडियो शनिवार को समाचार चैनलों पर वायरल हुआ, जिसमें वह एक कार्यक्रम में बोल रहे हैं कि हमारे भाई कुलदीप सिंह सेंगर मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं. हमारी शुभकामनाएं सेंगर के साथ हैं और हम उम्मीद करते हैं कि सेंगर जल्द ही इस मुश्किल समय से पार पा लेंगे.
बीजेपी नेता राकेश त्रिपाठी ने कहा, "हरदोई विधायक ने जो कुछ कहा, वह उनकी व्यक्तिगत राय हो सकती है. जहां तक बीजेपी का सवाल है, पार्टी को जो अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी थी, वह की जा चुकी है. उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है."
त्रिपाठी ने कहा कि विधि सम्मत सिद्धांत है कि जब तक दोष सिद्ध ना हो जाए, कानून की नजर में व्यक्ति निर्दोष ही होता है. हो सकता है कि इसी सिद्धांत का आलंबन विधायक ने लिया हो. सेंगर को बीजेपी ने कुछ ही दिन पहले पार्टी से निष्कासित कर दिया है. पिछले रविवार को रायबरेली में बलात्कार पीड़िता की कार में तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी. दुर्घटना में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गयी थी जबकि पीड़िता और उनके वकील गंभीर रूप से घायल हो गये थे.
उन्नाव केस में आरोपी विधायक से बीजेपी MLA ने जतायी सहानुभूति, दिया ये बयान , देखिए
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)