बांदा: यूपी में बीजेपी के विधायक ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक इंजीनियर को नोटों की माला पहना दी. मामला बुंदेलखंड इलाक़े के बांदा जिले का है. बीजेपी एमएलए ब्रजेश प्रजापति के घर कुछ लोग पहुंचे. सबने पीने के पानी की समस्या बताई. लोगों ने पाइप लाइन बिछाने में गड़बड़ियों की भी शिकायत की. विधायक जब जल निगम के जीएम ऑफ़िस में पहुंचे तो उन्हें वहां कोई नहीं मिला. ग़ुस्से में लाल पीले नेताजी ने समर्थकों से ताला मंगवाया और जीएम ऑफ़िस को बंद कर दिया.


बीजेपी विधायक ब्रजेश प्रजापति का ग़ुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ. अपने समर्थकों संग वे जल निगम के अधीक्षण अभियंता के ऑफ़िस पहुंच गए. प्रजापति ने इंजीनियर एमसी श्रीवास्तव को गड़बड़ियों के बारे में बताया. दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई. विधायक ने अपने लोगों से मंगवाकर नोटों की माला इंजीनियर साहेब को पहना दी.



ऑफ़िस के कर्मचारी चुपचाप ये तमाशा देखते रहे. विधायक जी का ग़ुस्सा अब भी कम नहीं हुआ था. इंजीनियर को नोटों की माला पहनाने के बाद वे सीधे कमिश्नर कार्यालय पहुंच गए. एमएलए प्रजापति ने उन्हें जीएम ऑफ़िस की चाभी दी. उन्होंने कमिश्नर से इंजीनियर के ख़िलाफ़ घूस लेने की शिकायत की.


विधायक कहते हैं,“इंजीनियर बिना पैसे लिए काम नहीं करते हैं. इस इलाक़े में पानी का संकट बढ़ने लगा है. कमिश्नर भी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं और अब मैं सीधे मुख्यमंत्री जी से शिकायत करूंगा.”


पूरे शहर में विधायक के माला की चर्चा रही. बांदा के कमिश्नर रामविशाल मिश्र ने बताया, “किसी ऑफ़िस में ताला लगाना ग़लत है. अगर भ्रष्टाचार है तो आप भी इसके ख़िलाफ़ आवाज़ उठायें.” वैसे चढ़ते पारे के साथ बुंदेलखंड में पानी की मारामारी अभी से शुरू हो गई है.