कानपुर: बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर रेप और हत्या के मामले में जेल में हैं. अब एक महिला फार्मासिस्ट ने विधायक के भतीजे पर छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी, लूट और सोशल मीडिया में अश्लील वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया है. उसकी तहरीर पर कानपुर के बर्रा थाने में विधायक के भतीजे डॉ मानवेन्द्र सिंह समेत 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता 2015 से 2017 तक नेशनल कराटे चैम्पियन रही है, पीड़िता का आरोप है कि मानवेन्द्र सिंह ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर फोटो और वीडियो को एडिट कर वायरल किया है.


बर्रा थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला फार्मासिस्ट के पद पर जनपद उन्नाव में कार्यरत थी. इस तैनाती के दौरान महिला फार्मासिस्ट की मुलाकात होम्योपैथिक डॉ मानवेन्द्र सिंह से हुई. महिला की मानवेन्द्र सिंह से दोस्ती हो गई और अक्सर एक दूसरे से मिलने लगे.


महिला फार्मासिस्ट का आरोप है कि मानवेन्द्र उसके साथ गलत हरकते लगा, वह शारीरिक सम्बन्ध बनाने का दबाव बनाने लगा. जब उसने इसका विरोध किया तो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने की धमकी, जान से मारने की धमकी और परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकी देने लगा.


मानवेन्द्र की इन्हीं हरकतों से तंग आ कर उसने अपना ट्रांसफर कानपुर करा लिया. पीड़िता ने कहा कि उसके बाद भी मानवेन्द्र ने मेरा पीछा नहीं छोड़ा, वो लगातार मेरा पीछा करता था, अपनी कार में मुझे खींचने की कोशिश करता था. जब मैंने इसका विरोध किया तो उसने मेरे अश्लील वीडियो फेसबुक, व्हाट्सअप पर वायरल कर दिए.


उसने बताया कि अपनी शिकायत दर्ज कराने लिए बर्रा थाने के एक हफ्ते से चक्कर काट रही हूं. लेकिन पुलिस ने मेरी फरियाद नहीं सुनी, मानवेन्द्र सिंह की उन्नाव से कानपुर तक जबरदस्त पैठ है. इसके बाद मैंने बीते गुरुवार को एडीजी जोन अविनाश चन्द्र से मिलकर पूरी घटना से अवगत कराया. तब जाकर बर्रा थाने में एफ़आईआर दर्ज हुई और मुकदमा लिखा गया.


पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर 2017 में भी उसने उन्नाव के महिला थाने में मानवेन्द्र सिंह के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज कराई थी. लेकिन मानवेन्द्र सिंह ने उसके छोटे भाई को किडनैप कर लिया था. जिसकी वजह से उसे समझौता करना पड़ा था.


बर्रा इन्स्पेक्टर रवि श्रीवास्तव के मुताबिक महिला की तहरीर पर आईटी एक्ट, छेड़छाड़, जान से मारने की धमकी लूट जैसी धाराओ में मुकदमा लिखा गया है. इस घटना में सहयोग करने वाले 11 लोगों के खिलाफ भी इन्ही धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.