मथुरा के इस थाने में रिश्वत के बिना नहीं होता कोई काम, धरने पर बैठे बीजेपी विधायक
बलदेव क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश ने कहा, ‘‘पूरा पुलिस थाना भयानक भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है.उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस थाने में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता और थाना प्रभारी एवं दोनों उपनिरीक्षक अक्सर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.’’
![मथुरा के इस थाने में रिश्वत के बिना नहीं होता कोई काम, धरने पर बैठे बीजेपी विधायक BJP MLA Pooran Prakash Sit In Protest Outside Police Station at Mathura मथुरा के इस थाने में रिश्वत के बिना नहीं होता कोई काम, धरने पर बैठे बीजेपी विधायक](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/09/10131708/puran.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक पुलिस थाने में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ रविवार को एक बीजेपी विधायक धरने पर बैठ गए. बलदेव क्षेत्र से विधायक पूरन प्रकाश ने कहा, ‘‘पूरा पुलिस थाना भयानक भ्रष्टाचार की गिरफ्त में है.’’ उन्होंने कहा कि जब तक थाना प्रभारी अरविंद पाल, उप निरीक्षकों अरविंद चौहान एवं अजय हवाना को निलंबित नहीं किया जाता और पुलिस थाने के सभी कर्मचारियों का तबादला नहीं होता तब तक धरना जारी रहेगा.
उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस थाने में रिश्वत के बिना कोई काम नहीं होता और थाना प्रभारी एवं दोनों उपनिरीक्षक अक्सर लोगों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं.
भाजपा विधायक ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि लोग पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज हैं. इतना ही नहीं विधायक ने थाना प्रभारी पर जनता की सुनवाई ना करने, बदसलूकी करने और अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है.
महाबन थाने पर बीजेपी विधायक का धरना जारी हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)