संतकबीरनगर: सांसद ने जूते से पीटा तो समर्थकों संग धरने पर बैठे विधायक, पुलिस-प्रशासन परेशान
भरी महफिल में बीजेपी के सांसद शरद त्रिपाठी ने बीजेपी विधायक राकेश बघेल को जूते से पीटा. इसके बाद विधायक कलेक्टर परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए.
संतकबीरनगर: भरी महफिल में बीजेपी के सांसद शरद त्रिपाठी ने बीजेपी विधायक राकेश बघेल को जूते से पीटा. इसके बाद विधायक कलेक्टर परिसर के बाहर धरने पर बैठ गए. प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी जब सांसद शरद त्रिपाठी को बाहर सुरक्षित निकालने का प्रयास करने लगे, तो विधायक समर्थकों ने बदला लेने के लिए उन्हें दौड़ा लिया. इसके बाद पुलिस ने विधायक समर्थकों पर जमकर लाठियां चटकाईं.
संतकबीरनगर के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन कलेक्ट्रेट परिसर में योजना आयोग की बैठक ले रहे थे. बैठक में संत कबीर नगर से बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल के विधायक राकेश बघेल भी मौजूद थे. इसी बीच शिला पत्थर पर नाम नहीं होने के कारण सांसद शरद त्रिपाठी, विधायक राकेश बघेल पर नाराज होने लगे.
प्रयागराज: कुंभ मेले में टेंट सिटी बसाने वाली कंपनी के मैनेजर से सात लाख रूपये की लूट
गोमती रिवर फ्रंट घोटाला: सीएजी रिपोर्ट में खुलासा- बिना विज्ञापन दिए टेंडर, बनाए फर्जी दस्तावेज
बात इतनी बढ़ गई कि सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता निकाल लिया और विधायक की भरी महफिल में धुनाई कर दी. इसके बाद विधायक राकेश बघेल ने भी सांसद शरद त्रिपाठी पर दो चार हाथ लगा दिए. घटना के बाद नाराज विधायक समर्थक कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर ही धरने पर बैठ गए.
विधायक की मौजूदगी में धरने पर बैठे समर्थकों के गुस्से के कारण पुलिस-प्रशासन सांसद शरद त्रिपाठी को कलेक्टर परिसर से सुरक्षित बाहर नहीं निकाल पा रहा था. जब उन्हें बाहर निकालने का प्रयास करने लगी तो समर्थक कलेक्टर परिसर के अंदर घुस गए. उन्होंने दरवाजे पर लगा शीशा भी तोड़ दिया. समर्थकों का आक्रोश देख कर पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
सपा-बसपा या कांग्रेस के साथ गठबंधन का विकल्प अभी भी हमारे लिए खुला है- राजभर
अखिलेश ने साधा प्रधानमंत्री श्रम योगी योजना पर निशाना, कहा- एक और भ्रामक प्रचार शुरू