बूथ पर पिस्तौल ले जाने के आरोप में बीजेपी MLA संगीत सोम का भाई हिरासत में
मेरठ: बीजेपी नेता और सरधना से विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम को मतदान के दौरान मतदान केन्द्र में पिस्तौल ले जाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
पुलिस के मुताबिक, करीब नौ बजे सरधना सीट के एक मतदान केन्द्र पर पुलिस ने गगन को रोककर उनकी तलाशी ली, जिसमें उन्हें गगन के पास एक पिस्तौल मिली. पुलिस ने बिना देर किए उसे हिरासत में ले लिया. उधर, सरधना से प्रत्याशी संगीत सोम ने वोट डालने के बाद कहा कि यूपी में उनकी सरकार बनने जा रही है.
Sardhana(Meerut): Police detain Gagan Som, brother of BJP candidate Sangeet Som for carrying a pistol inside poll booth #uppolls2017
— ANI UP (@ANINewsUP) February 11, 2017
गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होते ही लाइसेंसी हथियारों को पुलिस के पास जमा कराना होता है. चुनाव के दौरान विशेष परिस्थितियों में ही हथियार रखने की इजाजत मिलती है. अगर पुलिस उन्हें गिरफ्तारी करती है संगीत सोम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.