लखनऊ: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान के अलवर में एक रैली के दौरान ऐसा बयान दिया जिसे लेकर वह विवादों में फंस गए. योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी को दलित बता दिया था. अब बीजेपी के एमएलसी बुक्कल नवाब ने हनुमान जी को मुसलमान बता दिया है. उनके इस बयान पर विवाद भी शुरु हो गया है.
बीजेपी एमएलसी बुक्कल नवाब ने कहा कि हनुमान जी मुसलमान थे, मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुसलमानों के नाम ही रहमान, सुल्तान, इमरान, जीशान, रिहान जैसे होते हैं और उसी तरह हनुमान नाम भी है इसलिए मेरा मानना है कि हनुमान जी मुसलमान थे.
बुक्कल नवाब के बयान के बाद कांग्रेस ने कहा कि हमें सिर्फ ये पता है कि हनुमान जी पवनसुत हैं और सभी के ईष्ट हैं. सपा नेता राजपाल कश्यप ने कहा कि बीजेपी के सभी नेता हनुमान जी की जाति बताने में लगे हुए हैं.
आपको बता दें कि सीएम योगी के बयान के बाद केद्रीय मंत्री सत्यपाल सिंह ने कहा था कि हनुमान आर्य थे. इसके बाद अनूसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष ने हनुमान को आदिवासी बताया था. अब बुक्कल नवाब के बयान पर विवाद होगा यह तय बात है.