नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आंख मारने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगाने का किस्सा एक बार फिर चर्चा में है. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इसी बहाने बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बीजेपी ने समाचार पत्रों को दिए गए विज्ञापनों में गले लगाने वाले फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है 'कांग्रेस के वादे' और आंख मारने वाले फोटो के साथ लिखा है कांग्रेस की 'हकीकत'.


साथ ही बीजेपी ने अपने विज्ञापन में कहा, ''जब नीयत में खोट हो, तो आंखें बयां कर देती है. यह लेखा जोखा है उस पार्टी का, जिसने जनता को गुमराह करना अपना जन्मसिद्ध अधिकार मान रखा है. जिसने 50 साल देश को हवाई वादों से भरमाया.''


पार्टी ने आगे कहा, ''जो आज फिर, प्रलोभनों के नए पुलिंदे को वचन के आवरण में बेचने आए हैं. यह वही लोग हैं जो चुनाव से छह महीने पहले दिखाई देते हैं और चुनाव के बाद नदारद. जो 15 साल में अच्छे विपक्ष की भूमिका नहीं निभा सके वो बीजेपी सरकार की लोकप्रिय योजना को नए कलेवर में आपको ही परोस रहे हैं.''


MP चुनाव: कांग्रेस का वादा, सत्ता में आए तो सरकारी परिसरों में RSS की शाखाएं लगाने पर प्रतिबंध लगाएंगे


आपको बता दें कि इसी साल जुलाई में आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिये जाने के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया था. उसके ठीक बाद उन्होंने आंख मारी थी. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हुआ कि उन्होंने आंख किसे मारी. राहुल की दोनों तस्वीरों ने खूब सुर्खियां बटोरीं. कांग्रेस के विरोधी दलों ने राहुल के इस कदम की खूब आलोचना की थी.


मध्य प्रदेश चुनाव: शिवराज का कांग्रेस पर तंज, गाया- करवटें बदलते रहें सारी रात हम...