पटना: बिहार में जेडीयू की सहयोगी पार्टी बीजेपी के सांसद छेदी पासवान ने राज्य सरकार पर ही सवाल उठा दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में सचमुच लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति बिगड़ी है. उन्होंने सासाराम में पत्रकारों से कहा कि अधिकारी लूट माचाए हैं और शिक्षा-स्वास्थ्य की भी स्थिति चौपट हो गई है. छेदी पासवान ने कहा कि आज स्थिति ये हो गयी है कि गरीब आदमी अगर थानो में जाता है तो उनके केस भी दर्ज नहीं हो पाता है. इतना ही नहीं बीजेपी सांसद ने राज्य के उद्योग घंधे को भी चौपट बताया.
बिहार: सीट बंटवारे पर जेडीयू-बीजेपी में तनातनी जारी, कुशवाहा ने किया 40 सीटों पर लड़ने का एलान
बीजेपी सांसद ने कहा कि बिहार में कोई नया उद्योग नहीं लगने जा रहा है. उन्होंने स्कूली शिक्षा को चौपट करार देते हुए कहा कि सरकार ने बच्चों को भिखमंगा बना दिया है. उन्होंने एमडीएम का स्वरूप बदलने की मांग की. बिहार सरकार पर सवाल खड़े कर बीजेपी सांसद ने एनडीए के लोगों को असहज कर दिया है.
लालू यादव के करीबी इलियास हुसैन की बेटी आसमां परवीन ने थामा जेडीयू का दामन
यहां देखें वीडियो