पटना: बीजेपी के राज्यसभा सांसद डॉ सीपी ठाकुर ने कहा है कि संसद के इसी सत्र में राम मंदिर के लिए कानून बने. उन्होंने कहा कि इसके लिए वह भी पहल करेंगे. बीजेपी सांसद ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण हो यह लोगों का डिमांड है. सीपी ठाकुर ने कहा कि लोग उन्हें कहते हैं कि वह प्रधानमंत्री से कहें कि राम मंदिर का निर्माण हो.
बीजेपी सांसद ने कहा कि राम मंदिर ना ही सऊदी में बनेगा ना ही इटली में बनेगा, मंदिर का निर्माण तो यहीं होना है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राम का मंदिर हम नहीं बनाएंगे, कृष्ण का मंदिर हम नहीं बनाएंगे तो कौन बनाएगा. सीपी ठाकुर ने कहा कि इसी सेशन में अगर कानून आ जाए तो राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए सरकार को पैसे भी देने चाहिए.
राज्यसभा सांसद सीपी ठाकुर ने कहा कि सरकार को मुस्लिम कम्युनिटी से बात कर लेनी चाहिए और मंदिर निर्माण पर स्पष्ट रुख अपनाना चाहिए. वर्तमान में एनडीए में जारी सीट शेयरिंग घमासान पर उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान एनडीए में ही रहेंगे और कहीं नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि उपेन्द्र कुशवाहा थोड़ा और ठहरते तो उनको भी गठबंधन में रहने का मौका मिल जाता. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुशवाहा के जाने से पार्टी को कोई नुकसान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-
ब्रिटेन के एयरपोर्ट पर ड्रोन्स देखे जाने के बाद 760 फ्लाइट्स कैंसिल, 1.10 लाख पैसेंजर प्रभावित
देश की सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन 18 पर दिल्ली आगरा रूट पर पथराव
देखें वीडियो-