लखनऊ : बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमाओं को नुकसान पहुंचाए जाने से नाराज भारतीय जनता पार्टी की बहराइच से सांसद सावित्री बाई फूले ने आज मांग की कि बाबा साहेब की मूर्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों के खिलाफ राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज किया जाए.


फूले ने कहा, ' बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को नुकसान पहुंचाए जाने का जो भी दोषी पाया जाए उसके खिलाफ तुरंत राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज किया जाए. बाबा साहेब ने देश को संविधान दिया है. उनका अपमान एक तरह से देश के संविधान का अपमान है. जो लोग बाबा साहेब की मूर्ति को नुकसान पहुंचा रहे है वह देश द्रोही है और उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए .' उन्होंने मांग की कि जातिगत जनगणना कराई जानी चाहिए. इससे देश में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति की वास्तविक संख्या का पता लग जायेगा. कई विभाग ऐसे है जहां अनुसूचित जाति के लिए रिक्तियां है जिन्हें तुरंत भरा जाना चाहिए.


फुले आज राजधानी के काशीराम स्मृति उपवन में 'भारतीय संविधान व आरक्षण बचाओ महारैली में बोल रही थी. इस रैली का आयोजन एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा किया गया था.


उन्होंने कहा कि ' मैं सांसद रहूं या न रहूं, मैं किसी को संविधान की समीक्षा के नाम पर उसके साथ छेड.छाड. नही करने दूंगी. हम बहुजन समाज के सदस्य एकजुट है और ऐसे किसी भी प्रयास को सफल नही होने देंगे.'