(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
बंद के दौरान मारे गए लोगों के मुद्दे पर सावित्रीबाई फुले ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना
लखनऊ प्रेस क्लब में बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले ने पत्रकारों से कहा कि जो लोग भारत बंद के दौरान मारे गए हैं, सरकार उन्हें 50-50 लाख रुपये मुआवजा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बहराइच से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद सावित्रीबाई फुले ने बुधवार को अपनी ही सरकार पर निशाना साधा और कहा कि राज्य सरकार भारत बंद के दौरान मारे गए लोगों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा दे. लखनऊ प्रेस क्लब में बीजेपी सांसद सावित्रीबाई फुले ने पत्रकारों से कहा कि जो लोग भारत बंद के दौरान मारे गए हैं, सरकार उन्हें 50-50 लाख रुपये मुआवजा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे.
सांसद सावित्रीबाई ने कहा कि पहले एससी-एसटी कानून मजबूत था, और लोग दलितों पर अत्याचार करने से डरते थे, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दलितों पर अत्याचार बढ़ जाएगा.
सांसद ने कहा, "संविधान के साथ छेड़छाड़ किया जा रहा है, जो उचित नहीं है. दलित समाज किसी भी प्रकार का कोई समझौता नहीं करेगा. इसलिए सरकार को देशहित के लिए काम करना चाहिए."
उन्होंने कहा कि "बेकसूर लोगों को पुलिस जेल में डालकर उनका जीवन बर्बाद कर रही है. भारत बंद के दौरान पुलिस ने भी गाड़ियां तोड़ी हैं, इसलिए पुलिस के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए. सरकार अपराध पर अंकुश नहीं लगा पा रही है, इसीलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है."
उन्होंने भारत बंद के दौरान जिन लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं, उन्हें वापस लेने और दो अप्रैल को बहुजन स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाने की मांग की है.