नई दिल्लीः अपने बयानों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहने वाले बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने फिर एक बार विवादास्पद बयान दे डाला है. इस बार उन्होंने गायों के जन्म को मॉब लिंचिंग से जोड़ दिया है. गिरीराज सिंह ने कहा है कि आनेवाले समय में तकनीक के इस्तेमाल से मादा गायों का ही जन्म होगा. इसके बाद न ही आवारा पशु सड़कों पर होंगे और ना मॉब लिंचिंग होगी.


केंद्र सरकार में पशुपालन मंत्री गिरीराज सिंह ने नागपुर में ये बात कही है. मदर डेयरी के एक कार्यक्रम में गिरिराज सिंह ने गायों के जन्म और मॉब लिंचिंग का संबंध जोड़ते हुए कहा कि देश मे अब तकनीक के जरिये बछिया ( गायें) पैदा होंगे, मॉब लिन्चिंग नही होगी.


गिरिराज सिंह ने कहा कि 2020 तक देश में 2 करोड़ बछिया होगी जिससे 2 साल के अंदर विदर्भ के युवा किसान गाय रखेंगे. गिरराज सिंह ने कहा हम गायों की फैक्ट्री लगा देंगे, इससे जो गाय दूध लेने लायक नही रहेगी वह भी तकनीक से दूध देगी.


इससे पहले भी गिरीराज सिंह कई बयानों के कारण चर्चाओं में रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह ने एक बार फिर जनसंख्या को धर्म से जोड़ते हुए कहा था कि जनसंख्या नियंत्रण पर धार्मिक व्यवधान भी एक वजह है. गिरिराज ने ये भी कहा था कि भारत सन सैंतालीस की तर्ज पर सांस्कृतिक विभाजन की ओर बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें


अमेरिका के टेक्सास में बंदूकधारी ने की फायरिंग, पांच की मौत, 21 घायल


आज से नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू, नियम तोड़े तो 500 से 25 हजार रुपये तक भरना पड़ेगा जुर्माना


लालू प्रसाद यादव की दोनों किडनी में इंफेक्शन, खाना-पीना भी कम हुआ