बीजेपी सांसद की मांग: अयोध्या में रामलला को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिले मकान
हरिनारायण राजभर ने कहा कि भगवान को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है, लिहाज़ा मैं अयोध्या के डीएम को ख़त लिखकर उनके लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग करूंगा.
अयोध्या: अयोध्या में विवादित स्थल पर राममंदिर निर्माण और उसमें हो रही देरी पर बीजेपी सांसद ने अजीबो ग़रीब बयान दिया है. बीजेपी सांसद हरिनारायण राजभर ने कहा कि विवादित ढांचा गिराए जाने के लिए जिस तरह से कार सेवा की गयी वैसे ही मंदिर भी बनाया जा सकता है. हरिनारायण राजभर ने कहा कि भगवान को मौसम की मार झेलनी पड़ रही है, लिहाज़ा मैं अयोध्या के डीएम को ख़त लिखकर उनके लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग करूंगा.
यूपी के मऊ जिले के घोसी से सांसद हरिनारायण राजभर ने रामलला के लिए प्रधानमंत्री की ड्रीम प्रोजेक्ट योजना के तहत आवास मांगा है. सांसद ने कहा, "फैजाबाद के डीएम को मैं पत्र लिखूंगा कि प्रभु श्रीराम के लिए प्रधानमंत्री आवास मुहैया कराया जाए. मोदी सरकार की मंशा है कि कोई बिना छत के ना रहे. प्रभु राम त्रिपाल में हैं. उनको भी प्रधानमंत्री आवास मिलना चाहिए."
NIA छापेमारी: मेरठ का नईम है ISIS के माड्यूल हरकत-उल-हर्ब-ए-इस्लाम का आतंकी?
सांसद ने यह भी कहा है कि बाबरी ढांचे को गिराने के लिए जिस तरह की कारसेवा हुई थी, ठीक उसी तरह की कारसेवा राम मंदिर निर्माण के लिए होनी चाहिए. लोगों की आस्था का फैसला सुप्रीम कोर्ट और सरकार नहीं कर सकती.
यह भी देखें