नई दिल्ली: प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने के साथ ही टिप्पणियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बस्ती से सांसद हरीश द्विवेदी ने प्रियंका गांधी के पहनावे को लेकर टिप्पणी की है.


हरीश द्विवेदी ने कहा, 'सभी जानते हैं कि जब प्रियंका गांधी दिल्ली में होती हैं, तो वह जींस और टॉप पहनती हैं, लेकिन जब वह निर्वाचन क्षेत्रों में आती हैं तो साड़ी पहनती हैं और सिंदूर लगाती हैं.'


उन्होंने आगे कहा, ''मेरे लिए या बीजेपी के लिए, प्रियंका गांधी कोई मुद्दा नहीं है. अगर राहुल गांधी असफल हैं, तो प्रियंका गांधी भी असफल हैं.


बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हो रहा कि जब किसी बीजेपी नेता ने प्रियंका गांधी को लेकर कोई टिप्पणी की हो. इससे पहले बीजेपी के विधायक सुरेंद्र सिंह ने राहुल गांधी को रावण और प्रयंका को शूर्पणखा बताया था.


उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2019 जीतने के लिए कांग्रेस ने अपना दमखम दिखाने की तैयारी कर ली है. एसपी-बीएसपी गठबंधन में जगह नहीं मिलने के बाद पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी एलान कर दिया था कि कांग्रेस यूपी में फ्रंटफुट पर रहकर खेलेगी. यूपी में अपने विस्तार की जिम्मेदारी पार्टी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को दी है. प्रचार के लिए दोनो नेताओं का चुनावी शेड्यूल भी तैयार कर लिया है, जिसमें राहुल गांधी भी शामिल रहेंगे. पार्टी ने पूर्वी यूपी की कमान प्रियंका गांधी और पश्चिमी यूपी की कमान सिंधिया को दी है.


11 फरवरी से लखनऊ में होंगी प्रियंका गांधी
11 फरवरी को राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया लखनऊ में होंगे. 11 की शाम को ही राहुल वापस दिल्ली आ जाएंगे लेकिन प्रियंका और सिंधिया 14 फरवरी तक लखनऊ में ही रहेंगे. लखनऊ में प्रियंका गांधी के रोड शो करने की संभावना है.


23 जनवरी को मिली थी जिम्मेदारी
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 23 जनवरी को बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी थी. महासचिव के रूप में प्रियंका ने छह फरवरी को पदभार संभाला था. पदभार संभालने के बाद प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है उससे वो खुश हैं. उन्होंने जिम्मेदारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश और राहुल गांधी को शुक्रिया भी कहा.