एक्सप्लोरर
Advertisement
विधानसभा चुनाव परिणाम पर बोलीं बीजेपी सांसद हेमा मालिनी, स्थिति को स्वीकार करना चाहिए
हेमा मालिनी ने कहा कि अगर बीजेपी विधानसभा चुनावों में हार भी गई है तो चिंता की कोई बात नहीं है. लोकसभा चुनावों में बीजेपी जरूर जीतेगी. असल में हार के बाद ही जीत है. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाएंगे.
मथुरा: मध्यप्रदेश, राजस्थान व छत्तीसगढ़ सहित पांच राज्यों के विधान सभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदर्शन पर मथुरा की सांसद एवं पार्टी नेता हेमामालिनी ने मंगलवार को कहा कि स्थिति को स्वीकार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि एकाध चुनाव में हार जाना कोई बड़ी बात नहीं है और हार के बाद ही जीत है.
उन्होंने विश्वास जताया, ‘‘अगर बीजेपी विधानसभा चुनावों में हार भी गई है तो चिंता की कोई बात नहीं है. लोकसभा चुनावों में बीजेपी जरूर जीतेगी. असल में हार के बाद ही जीत है. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाएंगे.’’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अगर पार्टी ने उन्हें पुनः उम्मीदवार बनाया और जनता ने दोबारा मौका दिया तो वह ब्रजवासियों की और अधिक सेवा करने का प्रयास करेंगी.’’
वह सोमवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत 2 करोड़ 86 लाख 92 हजार रूपये की धनराशि से कराए गए कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने सिविल लाइंस स्थित राजीव भवन पहुंची थीं.
उन्होंने इस मौके पर दिव्यांगों के बीच 23.94 लाख रुपए की लागत से तैयार कराई गईं 110 ट्राई साइकिल, 30 व्हील चेयर, 25 बैसाखी और सुनने की 22 मशीनें (हियरिंग ऐड) का भी वितरण किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion