उन्होंने विश्वास जताया, ‘‘अगर बीजेपी विधानसभा चुनावों में हार भी गई है तो चिंता की कोई बात नहीं है. लोकसभा चुनावों में बीजेपी जरूर जीतेगी. असल में हार के बाद ही जीत है. हम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पुनः सरकार बनाएंगे.’’ साथ ही उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अगर पार्टी ने उन्हें पुनः उम्मीदवार बनाया और जनता ने दोबारा मौका दिया तो वह ब्रजवासियों की और अधिक सेवा करने का प्रयास करेंगी.’’
वह सोमवार को सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि के तहत 2 करोड़ 86 लाख 92 हजार रूपये की धनराशि से कराए गए कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करने सिविल लाइंस स्थित राजीव भवन पहुंची थीं.
उन्होंने इस मौके पर दिव्यांगों के बीच 23.94 लाख रुपए की लागत से तैयार कराई गईं 110 ट्राई साइकिल, 30 व्हील चेयर, 25 बैसाखी और सुनने की 22 मशीनें (हियरिंग ऐड) का भी वितरण किया.