एक्सप्लोरर
Advertisement
चुनाव प्रचार में राहुल-अखिलेश के खिलाफ मनोज तिवारी के बिगड़े बोल
नई दिल्ली/बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करने पहुंचे मनोज तिवारी ने राहुल और अखिलेश पर जम कर हमला बोला. लेकिन बोलते-बोलते बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी शब्दों का लिहाज़ भूलकर तुम तड़ाक पर उतर आए.
सांसद महोदय ने एक बार फिर राहुल का वो कुर्ता फाड़ भाषण लोगों को याद कराया और एक जनसभा के दौरान मनोज तिवारी ने अखिलेश और राहुल के गठबंधन पर जमकर हमला भी बोला. मनोज तिवारी ने कहा, 'राहुल गांधी के साथ यारी भी हो गई... बाप रे बाप... ये राहुल गांधी कभी मुंबई जा-जा कर कहते थे कि उत्तर प्रदेश के लोग भीख मांगने जाते हैं महाराष्ट्र... ये वही राहुल गांधी हैं.'
लेकिन मनोज तिवारी के भाषण का ये तो सिर्फ ट्रेलर था और इसके बाद तो उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर राहुल के लिए तुम तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल करने से भी गुरेज नहीं किया. मनोज तिवारी ने कहा, 'अरे राहुल गांधी भिखमंगा होगा तू... भ्रष्टाचारी होगा तू... एक पॉकेट में इतना टूजी और कोयला का पैसा रखे कि तुम्हारी पॉकेट ही फट गई.. पॉकेट फटेगी तेरी... तुमको जवाब देना चाहिए यूपी को कि तेरा पॉकेटवा फटता क्यों है? क्या समझते हो यूपी को, मतलब राहुल गांधी पॉकेट दिखाते हैं, ये देखो हमारा तो नहीं फटा... देखिए हमारा फटा(कुर्ते की जेब दिखाते हुए) है क्या?'
लेकिन मनोज तिवारी इतने पर ही नहीं रूके उन्होंने राहुल के बाद अखिलेश पर हमला बोला. उन्होंने अखिलेश की पार्टी में टिकट बंटवारे पर सवाल उठाते हुए मनोज तिवारी ने जमकर चुटकी ली. मनोज ने कहा,'एक तरफ समाजवादी पार्टी का परिवार हैं जहां 22 लोग टिकट लिए हुए हैं. कितने लोग? 22 लोग केवल अखिलेश यादव के परिवार से चुनाव लड़ रहे हैं. अगर आपको उत्तर प्रदेश में टिकट चाहिए तो भगवान से प्रार्थना कीजिए कि मुझे अखिलेश के घर में पैदा करो. और अगर टिकट चाहिए तो भगवान से प्रार्थना कीजिए कि आपकी बेटी की शादी उनके घर में हो जाए उनको भी टिकट मिल जाएगा.'
मनोज तिवारी बीजेपी के स्टार प्रचारकों में शुमार हैं और बरेली में बीजेपी उम्मीदवार अरुण कुमार के लिए प्रचार करने पहुंचे थे. बरेली में दूसरे चरण में 15 फरवरी को वोटिंग होनी है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
आईपीएल
बॉलीवुड
Advertisement