पटना: गोरखपुर से बीजेपी सांसद और भारतीय सिनेमा के सुपर स्टार रवि किशन ने अपने बिहार दौर पर राज्यपाल फागू चौहान से राजभवन जाकर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री, भाषा और साहित्य को लेकर विस्तार से बातचीत की. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनजागृति लाने के विषय पर भी राज्यपाल फागू चौहान से चर्चा की.


इसके बाद रवि किशन ने पत्रकारों को बताया कि राज्यपाल से उनकी मुलाकात बेहद खास और सफल रही. इस दौरान उन्होंने राज्यपाल फागू चौहान के साथ भोजपुरी भाषा को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए सदन में प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, '' आज भोजपुरी दुनियाभर में पसंद की जाने और बोली जाने वाली भाषा बन गई है. इसलिए मैथिली के तर्ज पर अब भोजपुरी को 8वीं अनुसूची में शामिल करने के लिए हमने सदन में मेमोरेंडम दिया है.''


वहीं रवि किशन ने बिहार के नागरिकों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए जागरुक होने की अपील भी की. उन्होंने कहा, '' भारतीय रिवाज की तरह किसी से मिलने पर हाथ मिलाने की जगह हाथ जोड़कर अभिवादन करें. हमारी वैदिक परंपरा में हाथ जोड़ने के बेहद फायदे भी हैं. कोरोना पर केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार का पूरा ध्यान है. यही वजह है कि प्रधानमंत्री जी ने पहले ही देशवासियों को इससे बचाव के लिए संदेश दिए और कई अहम कदम उठाए. इसके लिए हम उनको धन्यवाद देना चाहते हैं.''


उन्होंने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का भी इस पर वायरस के प्रभाव पर पूरी तरह से नजर है. वे हर दिन इसकी समीक्षा भी कर रहे हैं. हम लोगों से यही अपील करेंगे कि सतर्कता ही बचाव है. इसलिए केंद्र सरकार से जारी निर्देशों का पालन करें और स्वस्थ रहें.


ये भी पढ़ें-


पाकिस्तान की ओछी राजनीति, कोरोना वायरस से SAARC देशों की जंग में कश्मीर को ले आया पाक


मध्य प्रदेश: आधी रात को राज्यपाल से मिले सीएम कमलनाथ, फ्लोर टेस्ट पर सस्पेंस बरकरार