नई दिल्ली: पटना साहिब से बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने तेजप्रताप और ऐश्वर्या के बीच समझौता कराने की इच्छा जाहिर की. पटना में शनिवार को जब शत्रुघ्न सिन्हा से लालू परिवार में मचे घमासान पर सवाल पूछा गया तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर उनसे कोई बीच बचाव करने को कहेगा तो वो ज़रूर करने के लिए आगे आएंगे.


शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा, "यह एक पारिवारिक मामला है अगर ऐसा किसी भी परिवार के साथ होता है तो जो लोग परिवार के सदस्य नहीं होते हैं या दूर से देखते हैं वो इसे पसंद नहीं करेंगे. अच्छा तो नहीं लगेगा किसी को भी. हर कोई चाहता है किसी की शादी वो भी जो हाल-फिलहाल में हुई हो वो बरकरार रहे. लालू परिवार जो है वो हमारे फैमिली फ्रेंड हैं. मैं उन लोगों को बहुत मानता हूं, अच्छे से जानता हूं. मैं तेजस्वी को बहुत प्यार करता हूं, तेजप्रताप का बहुत ख्याल रखता हूं. मेरे नज़र में तेजप्रताप भी बहुत अच्छा लड़का है. बहुत पारिवारिक, सांसारिक लड़का है. अब क्या कारण हुआ है, कहां तक बात पहुंची है और क्यों पहुंची है, इन सभी पहलुओं पर प्रकाश डालना जरूरी है. ऐसे भी कहा जाता है कि घर की बात हो, पति-पत्नी की बात हो तो बीच मे नहीं पड़ना चाहिए, बस दुआ करना चाहिए कि सब ठीक हो."


सांसद ने आगे कहा कि पति-पत्नी के मामले में बीच में नहीं पड़ना चाहिए जबतक आमंत्रित न किया जाए. अगर मुझे आमंत्रित किया जाए या फिर उस काबिल समझा जाएगा तो मैं जरूर अपने तरफ से अच्छी, पॉजिटिव, कंस्ट्रक्टिव बात करूंगा. उन्होंने कहा कि वो नहीं चाहते कि किसी के परिवार में ऐसा पहाड़ टूटे. इसके साथ ही वो चाहते है कि प्यार से सौहार्दपूर्ण वातावरण में इन मामलों को सुलझा लिया जाए. बरहाल, शत्रुघ्न ने अपील करते हुए कहा कि मामले पर किसी भी प्रकार की राजनीति नहीं होनी चाहिए.


शत्रुघ्न ने अपनी बात को खत्म करते हुए कहा कि यह बिल्कुल हमारे परिवार के सदस्यों का अंदरूनी मामला है. बस हम यही प्रार्थना करते हैं कि सबकुछ जल्द से जल्द ठीक हो जाए.


क्या है पूरा मामला?
तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए पटना की सिविल कोर्ट में अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने सूचीबद्ध भी कर लिया था. कोर्ट ने इस अर्जी को सूचीबद्ध करते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 नवंबर मुकर्रर की है.


ये भी पढ़ें-


रांची में लालू यादव से मिलने पहुंचे तेज प्रताप की अचानक तबीयत बिगड़ी


सुशील मोदी ने तेजस्वी पर बोला हमला, कहा- आरजेडी ने निकाय चुनाव में क्यों नहीं दिया था आरक्षण


तलाक पर तेज प्रताप की दो टूक, 'सुलह का सवाल ही नहीं है, तीर कमान से निकल चुका है'


यहां देखें वीडियो-