प्रयागराज: कांग्रेस नेता शशि थरूर द्वारा पंडित नेहरू के बहाने पीएम मोदी पर निशाना साधने वाले बयान पर बीजेपी ने आधिकारिक तौर पर भले ही तीखी प्रतिक्रिया जताई हो, लेकिन इलाहाबाद से बीजेपी के सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने खुलकर थरूर के बयान का समर्थन करते हुए उसे पूरी तरह सही बताया है.
बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्ता ने पंडित नेहरू को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा व महान नेता बताया है, तो साथ ही यह भी कहा है कि शशि थरूर का यह बयान पूरी तरह सही है कि नेहरू की नीतियों की वजह से ही आज मोदी जैसे आम नागरिक भी देश के पीएम बन पाए.
उनके मुताबिक़ नेहरू ने लोकतंत्र की मजबूती का जो पौधा लगाया था, वह अब फल फूलकर बड़ा हो गया है और लोग खाद -पानी डालकर उस फसल को काट रहे हैं. बीजेपी सांसद श्यामाचरण गुप्त का कहना है कि देश की एकता के लिए पंडित नेहरू ने जो त्याग व बलिदान किया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता. समूचा देश नेहरू के प्रति इतना आदर और श्रद्धा रखता है, जिसकी वजह से उन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता.
श्यामाचरण के मुताबिक़ पंडित नेहरू के जीवन से आज के राजनेताओं को सीख लेनी चाहिए और उनके बताए रास्तों पर चलना चाहिए. पंडित नेहरू ने देश की आज़ादी में भी अपना अहम योगदान दिया था. श्यामाचरण गुप्ता ने यह बातें आज अपने गृहनगर प्रयागराज में पंडित नेहरू पर हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए कहीं. उन्होंने पंडित नेहरू को विकास पुरुष भी करार दिया.