इलाहाबाद : मिशन 2019 फतह करने की तैयारी में जुटी बीजेपी में जिन डेढ़ सौ मौजूदा सांसदों का टिकट कटने की चर्चा है, उनमे इलाहाबाद के सांसद श्यामाचरण गुप्ता का भी नाम हो सकता है. हालांकि श्यामाचरण गुप्ता ने अपनी उम्र ज़्यादा होने की दलील देते हुए अभी से अपने बचाव का रास्ता भी खोज लिया है. उनका कहना है कि SP-BSP और कांग्रेस के संभावित महागठबंधन से मुकाबले के लिए बेहद मजबूत उम्मीदवारों का होना जरूरी है.


मुन्ना बजरंगी हत्याकांड : इन सवालों के जवाब तलाश रही है पुलिस


ऐसे में अगर पार्टी उनका टिकट काटकर किसी दूसरे मजबूत नेता को उम्मीदवार बनाती है तो वह भी उसका समर्थन करेंगे. हालांकि उन्होंने यह भी दावा किया है कि वह न सिर्फ क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं बल्कि उन्होंने ढेरों काम भी किए हैं.


श्यामाचरण ने कहा - किस सांसद का टिकट कटना है और किसका नहीं, यह पार्टी को ही तय करना है


श्यामाचरण ने खुद के फिट होने का दावा करते हुए फिलहाल अपने को सबसे मजबूत बताया है. उनका कहना है कि इन सबके बावजूद कुछ सांसदों का टिकट काटे जाने का बीजेपी का फैसला सही है. हालांकि उनका मानना है कि किस सांसद का टिकट कटना है और किसका नहीं, यह पार्टी को ही तय करना है.


अंधविश्वास को किनारे रख फिर नोएडा पहुंचे सीएम योगी, यहां आने से कतराते रहे हैं पहले के सभी मुख्यमंत्री


गौरतलब है कि इलाहाबाद के सांसद श्यामाचरण गुप्ता का पिछले कई सालों से पार्टी से लगातार मनमुटाव चल रहा है. वह तमाम सार्वजनिक कार्यक्रमों में अपने नाराज़गी जाहिर भी कर चुके हैं. ऐसे में यह कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें दोबारा टिकट नहीं देगी. श्यामाचरण गुप्ता 2014 में चुनाव के वक्त ही बीजेपी में शामिल हुए थे. उससे पहले वह समाजवादी पार्टी के टिकट पर बांदा से सांसद रह चुके हैं.