नई दिल्ली/लखनऊ: चढ़ते पारे के साथ यूपी का बड़ा चुनाव अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है. कल यानि सोमवार को पांचवें चरण का चुनाव है. बाकी के दोनों चरणों में पूर्वांचल में वोटिंग होगी. पूर्वांचल में वोटिंग से पहले वहां के बड़े बीजेपी नेता योगी आदित्यनाथ ने एसपी-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इस गठबंधन को देश को लूटने वाला करार दिया.


ABP न्यूज से एक्सक्लूसीव बातचीत में बीजेपी सांसद महंत आदित्यनाथ ने कहा कि अगर यूपी में एसपी-बीएसपी की सरकार बनी तो हर जगह कर्बला और कब्रिस्तान बनेंगे.


एबीपी न्यूज़ ने पूर्वांचल के फायर ब्रांड नेता और बीजेपी सासंद योगी आदित्यनाथ से खास बातचीत की जिसमें पूर्वांचल में चुनाव से पहले सपा-कांग्रेस गठबंधन पर जमकर बरसे योगी आदित्यनाथ.


अखिलेश-राहुल योगी आदित्यनाथ के निशाने पर:
बीजेपी के फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने बातचीत में अखिलेश-राहुल के गठबंधन पर जमकर बरसे. योगी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि 'एक ने देश को लुटवाया.' वहीं सपा पर सीधा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि 'एक ने राज्य को लूटा और दोनों साथ इसलिए हैं कि नाव डूबेगी तो साथ डूबेंगे.'


इस मौके पर योगी के निशाने पर समाजवादी पार्टी के साथ साथ मायावती की बीएसपी भी थी.
योगी ने कहा,'दोनों में बेहतरी के गुण होते तो विकल्प होते. ये दोनों एक ही थैले के चट्टे-बट्टे हैं. प्रदेश में गुंडाराज फैलाया, जंगलराज के लिए समान रूप से दोनों दल जिम्मेदार.'


बात योगी आदित्यनाथ से हो और राम मंदिर का ज़िक्र ना हो. योगी ने राम मंदिर के मुद्दे पर कहा,'राम मंदिर हमारे घोषणापत्र का हिस्सा है, संवैधानिक दायरे में रहकर मार्ग प्रशस्त करेंगे. बताना पड़ेगा बीजेपी आएगी तो राम मंदिर बनेगा और अगर एसपी-बीएसपी आई तो कर्बला-कब्रिस्तान बनेगा.'


योगी आदित्यनाथ में गजब की कला है. वो हर बात को हिंदू मुसलमान के चश्मे से देखते हैं और बांट भी देते हैं. वो कहते हैं आजम के कहने से अखिलेश चलते हैं और नसीमुद्दीन के कहने पर मायावती. वो कहते हैं कि सड़क भी बनती है मुस्लिम वाले इलाके में. मुहर्रम में डीजे पर पाबंदी नहीं लेकिन नवरात्र में पाबंदी होती है.'


पूर्वांचल और खासकर गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ का सिक्का चलता है. कल पांचवें चरण की वोटिंग खत्म होगी उसके बाद दो चरणों में जिन 89 सीटों पर वोटिंग है वो पूर्वांचल में ही है.