मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार गिराने में रूचि नहीं रखती बीजेपी- शिवराज चौहान
बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ''शुरू से ही हम यह कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में हमारी रूचि नहीं है लेकिन राज्य सरकार के भीतर आपसी कलह और भ्रष्टाचार की वजह से सरकार के गिरने की जिम्मेदारी हम नहीं ले सकते हैं.''
कोलकाता: बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने में बीजेपी की रूचि नहीं है, लेकिन वह राज्य सरकार के भीतर भ्रष्टाचार और कलह की वजह से सरकार के गिरने की जिम्मेदारी नहीं ले सकती है. उत्तर प्रदेश में बीजेपी के विधायक कुलदीप सिंह सेंगर से संबंधित उन्नाव की हालिया घटना के बारे में उन्होंने कहा कि विधायक को पार्टी से निलंबित किया जा चुका है और पुलिस उसे गिरफ्तार कर चुकी है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''शुरू से ही हम यह कह रहे हैं कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार को गिराने में हमारी रूचि नहीं है लेकिन राज्य सरकार के भीतर आपसी कलह और भ्रष्टाचार की वजह से सरकार के गिरने की जिम्मेदारी हम नहीं ले सकते हैं.''
उन्नाव घटना के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा, ''हम इस तरह की अनैतिक और आपराधिक गतिविधि अपनी पार्टी में स्वीकार नहीं कर सकते हैं. बिना पद और व्यक्ति का ध्यान रखते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'' सीबीआई ने उन्नाव बलात्कार पीड़िता के सड़क दुर्घटना मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और 10 अन्य के खिलाफ हत्या के आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है.
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश की संभावना, अमरनाथ यात्रा चार अगस्त तक स्थगित
यह भी देखें