प्रयागराज: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज प्रयागराज में कुंभ मेला में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह पवित्र संगम में डूबकी लगाएंगे और संत समाज के विभिन्न समूहों से मुलाकात करेंगे. बीजेपी ने मंगलवार को एक बयान में बताया कि शाह पहले गंगा और यमुना नादियों के संगम जाएंगे और प्रार्थना करेंगे.


अमित शाह सुबह 11.30 बजे वो हैलिकॉप्टर से प्रयागराज पहुंचेगे, दोपहर करीब 12 बजे स्नान करेंगे. अमित शाह आज प्रयागराज में अमित शाह आज सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे. हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे, साधु संतों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे.


इसके साथ ही बीजेपी अध्यक्ष  पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती से भी मिलेंगे. शाह जूना, निरंजनी, निर्मोही अखाड़ा जाएंगे, मौज गिरी आश्रम में 151 फीट ऊंचे त्रिशूल का लोकार्पण करेंगे. अमित शाह के साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या मौजूद रहेंगे. खबरें ये भी हैं कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अमित शाह के कुंभ दौरे का विरोध करने की तैयारी में हैं.


बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की यात्रा ऐसे वक्त में हो रही है जब विभिन्न हिन्दुत्व समूह सरकार से अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष ने कई बार कहा है कि पार्टी मंदिर निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है. राम मंदिर-बाबरी मस्जिद की जमीन की मिल्कियत का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है.