बदली रणनीति, अब शाह IT सेल के साथ सभी बीजेपी मेंबर्स को भी समझाएंगे सोशल मीडिया स्ट्रेटेजी
2014 में हुए लोकसभा चुनावों के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम मोदी की लोकप्रियता में काफी कमी देखी गई है. इसको देखते शाह कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. रणनीति के अनुसार एक बार फिर इन चुनावों में जीत के लिए बीजेपी सोशल मीडिया को बड़ा हथियार बनाएगी.
वाराणसी: अगले साल 2019 में लोकसभा चुनावों को देखते हुए बीजेपी ने अपनी रणनीति बनानी शुरू कर दी है. इसको अमली जामा पहनाने के लिए खुद बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कमान संभाली है. इसके लिए वे बुधवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच रहे हैं. वे यहां काशी क्षेत्र के आईटी सेल में जान फूंकने के लिए कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे. 2014 में हुए लोकसभा चुनावों के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी और पीएम मोदी की लोकप्रियता में काफी कमी देखी गई है. इसको देखते शाह कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. रणनीति के अनुसार एक बार फिर इन चुनावों में जीत के लिए बीजेपी सोशल मीडिया को बड़ा हथियार बनाएगी.
पहले अमित शाह का कार्यक्रम केवल आईटी सेल के मेंबर्स से मिलने का था. मिली जानकारी के मुताबिक अब इस मीटिंग को सभी बीजेपी मेंबर्स के लिए ओपन कर दिया गया है. इरादा ज्यादा से ज्यादा बीजेपी सदस्यों को सोशल मीडिया पर एक्टिव करने का है ताकि आईटी सेल और मजबूत हो सके. इस मीटिंग में सिर्फ बीजेपी मेंबर्स ही भाग ले सकेंगे. इस मीटिंग में पूर्वांचल के जिलों से भी बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं के भाग लेने वाराणसी पहुंच रहे हैं.
सोशल मीडिया वॉलिंटियर मीट के जरिए लोगों को जोड़ेगी बीजेपी
एसपी-बीएसपी के एक साथ आने के बाद यूपी में बीजेपी काफी जगहों पर पिछड़ती नजर आ रही है
दरअसल, हाल के उपचुनावों के नतीजे बीजेपी के लिए काफी निराशाजनक रहे हैं. इससे भी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी निराशा का माहौल है. एसपी-बीएसपी के एक साथ आने के बाद यूपी में बीजेपी काफी जगहों पर पिछड़ती नजर आ रही है. पहले केंद्र सरकार और पीएम मोदी को लेकर सोशल मीडिया पर आक्रामक रहने वाले बीजेपी समर्थक अब ज्यादातर बचाव की मुद्रा में नजर आ रहे हैं.
पार्टी के लिए यह भी चिंता का बड़ा कारण है. इसके अलावा हाल ही में बीजेपी समर्थकों द्वारा सोशल मीडिया पर कुछ फ़र्ज़ी आंकड़ें और तस्वीरें पोस्ट की गईं, जिनसे पार्टी और सरकार की विश्वसनीयता खतरे में पड़ी है. यह भी अमित शाह के लिए चिंता का बड़ा कारण है. लगभग दो हफ्ते पहले दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में वे बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने इस समस्या को लेकर अपनी चिंता जाहिर कर चुके हैं.
माना जा रहा है कि अमित शाह वाराणसी में भी कार्यकर्ताओं को सोशल मीडिया पर फर्जी तस्वीरें, डाटा और मेसेज पोस्ट से परहेज करने की सलाह देंगे. इसके अलावा वे कार्यकर्ताओं को फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प जैसे सोशल मीडिया टूल्स को आक्रामक तरीके से लेकिन विश्वसनीयता के साथ इस्तेमाल करने की सलाह देंगे.
2019 लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बीजेपी में से किसका साथ देंगे राजभर
ये है शाह का वाराणसी दौरे का कार्यक्रम
अमित शाह बुधवार सुबह तिरुवंतपुरम से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वे वहां से हेलीकाप्टर के जरिये मां विंध्यवासिनी के दर्शन करने विंध्याचल जाएंगे. दर्शन-पूजन के बाद दोपहर में वे वहां अमरावती चौराहा स्थित एक होटल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे. इसके अलावा वे एक स्थानीय कार्यक्रम में भी शिरकत करेंगे.
मिर्जापुर से अमित शाह हेलीकाप्टर से वाराणसी वापस लौटेंगे. वाराणसी पुलिस लाइन हेलिपैड से वे लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल पहुंचेंगे. यहां वे आईटी सेल कार्यकर्ताओं सहित बीजेपी के सदस्यों के साथ मीटिंग करेंगे.
मीटिंग के बाद वे शाम 7:30 बजे वाराणसी शहर के नगवां स्थित अमेठी हाउस पहुंच कुछ चुनिंदा पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे. अमित शाह के यहीं रात्रि विश्राम करेंगे. गुरुवार पांच जुलाई की सुबह 8:15 बजे वे अमेठी हाउस से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां से वे आगरा के लिए रवाना हो जाएंगे.